- 62 पैसेंजर्स के साथ आईआरसीटीसी ने गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म 2ए से रवाना हुई ट्रेन

GORAKHPUR: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी की ओर से चला‌र्‌र्‌र्‌र्‌र्‌र्र्ई जा रही बौद्ध सर्किट ट्रेन गुरुवार को गोरखपुर से रवाना हुई। इसमें 62 पैसेंजर्स सफर कर रहे हैं। यह ट्रेन शनिवार को दिल्ली सफदरजंग से चलाई गई थी, जो डिफरेंट रूट्स पर होते हुए दूसरे दिन गया पहुंची। सोमवार तक गया में रहने के बाद यह मंगलवार को वाराणसी पहुंची। यहां टूरिस्ट को दर्शन कराने के बाद बुधवार को ट्रेन नौतनवा पहुंची, जहां से खाली रेक गोरखपुर आ गया। गुरुवार की रात साढ़े 11 बजे यह रवाना हुई। अब यह सुबह बलरामपुर पहुंचेगी, जहां से दोपहर में गोंडा, सीतापुर होते हुए शनिवार को मथुरा पहुंचेगी। क्रू चेंज होने के बाद यह आगरा कैंट के लिए रवाना हो जाएगी और वहां सुबह 7 बजे पहुंचेगी। दोपहर 2 बजे तक आगरा में रुकने के बाद सवा दो बजे पलवल से चलेगी और शनिवार को ही करीब पौने छह बजे शाम में इसके दिल्ली सफदजंग पहुंचने की उम्मीद है। गोरखपुर में आईआरसीटीसी की ओर से राम मूर्ति और संजीव गुप्ता के साथ लोकल स्टाफ मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive