Buddha Purnima 2020-Gautam Buddha quotes Hindi : पूरी दुनिया को अंहिंसा का संदेश देने वाले बौद्ध धर्म के संस्‍थापक भगवान गौतम बुद्ध की जयंती यानि बुद्ध पूर्णिमा 7 मई को मनाई जा रही है। तो इस पवित्र दिन पर आइए सुनें उनके वो संदेश जो इंसान को बदलने की क्षमता रखते हैं।


कानपुर। Buddha Purnima 2020 - Gautam Buddha quotes in Hindi: पूरा विश्‍व जिन्‍हें भगवान बुद्ध या महात्‍मा बुद्ध के नाम से जानता है, बचपन में उनका नाम था सिद्धार्थ गौतम। बाद में वो भगवान बुद्ध कहलाए और उन्‍होंने ही बौद्ध धर्म की तमाम प्रथाओं, परंपराओं और इसके मुताबिक आदर्श जीवन को परिभाषित किया। हर साल बैशाख माह की पूर्णिमा को भगवान गौतम बुद्ध का जन्‍मोत्‍सव मनाया जाता है। बौद्ध धर्म के अनुयायी बुद्ध पूर्णिमा के इस दिन को बड़े ही उत्‍साह से पारंपरिक ढंग से मनाते हैं। महात्‍मा बुद्ध ने अपने जीवन में तमाम ऐसे उपदेश दिए, जो बौद्ध धर्म के आदर्श वाक्‍य बन गए। यहां पढ़िए महात्‍मा बुद्ध की कुछ सबसे प्रमुख प्रेरणादायी उपदेश व कोट्स...

1- बूंद से बूंद पानी का घड़ा भरता है, इसी तरह, बुद्धिमान व्यक्ति थोड़ा-थोड़ा इकट्ठा करके खुद को अच्‍छाई से भर देता है - बुद्धा

2- जो कुछ भी तुम्हारा नहीं है, उसे जाने दो, ऐसा करके तुम्हे लंबी खुशी और लाभ ही प्राप्‍त होगा - बुद्धा

3- क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी अन्‍य पर फेंकने की नीयत से पकड़े रहने के सामान है, इसमें आप ही जलते हैं - बुद्धा

4- आपके पास जो कुछ भी है है उसे बढ़ा-चढ़ा कर मत बताइए और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिए। जो दूसरों से ईर्ष्या करता है उसे मन की शांति कभी नहीं मिलती। - बुद्धा

Happy Buddha Purnima 2020 Wishes, Quotes : भगवान बुद्ध के अनमोल वचनों संग सभी को भेजें बुद्धा जयंती की शुभकामनाएं

5- घृणा, घृणा करने से कम नहीं होती, बल्कि प्रेम से घटती है, यही शाश्वत नियम है। - बुद्धा6- तुम अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पाओगे, बल्कि तुम अपने क्रोध द्वारा दंड पाओगे। - बुद्धा

7- वह जो पचास लोगों से प्रेम करता है उसके पास पचास संकट हैं, वो जो किसी से प्रेम नहीं करता उसके लिए एक भी संकट नहीं है - बुद्धा

Posted By: Chandramohan Mishra