मोदी सरकार अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करने जा रही है। नोटबंदी और जीएसटी की कड़वी दवाई के बाद कई मौकों पर पीएम नरेंद्र मोदी और वित्‍त मंत्री अरुण जेटली नरमी का संकेत दे चुके हैं। अब जब सरकार तैयार है तो आम आदमी को भी इस बजट से कुछ उम्‍मीदें हैं। आइए जानते हैं क्‍या हैं वे उम्‍मीदें...


टैक्स छूट की सीमा 3 लाख रुपये तकमोदी सरकार इस बजट में टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर सकती है। ऐसा सरकार इसलिए करेगी नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था की रफ्तार पहले ही घटी हुई है। ऐसे में विभिन्न एजेंसियों की भी सलाह है कि टैक्स में छूट देकर लोगों के हाथ में पैसे दिए जाएं ताकि खर्च से बाजार को रफ्तार मिल सके। इस बाबत उन्होंने बजट पूर्व बैठकों में टैक्स छूट बढ़ाने की सलाह दी है। कुछ ने तो छूट का दायरा बढ़ा कर 5 लाख करने का सुझाव भी दिया है।अब बजट बनाने के लिए आप भी दे सकते हैं बिहार सरकार को सुझावचिंतित सरकार युवाओं को कैसे मिले रोजगार


बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं के लिए रोजगार सृजन मोदी सरकार के लिए बड़ी चिंता का सबब बना हुआ है। 2018 के बजट भाषण में वित्त मंत्री देश में पहले एनईपी यानी नेशनल इम्पलॉयमेंट पॉलिसी की घोषणा कर सकते हैं। कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस बार बजट में सरकार नये रोजगार के मौके उपलब्ध कराने और इससे जुड़ी फंडिंग जुटाने पर ज्यादा जोर रहेगा।

38 सुझाव बजट में होंगे शामिल

Posted By: Satyendra Kumar Singh