मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। इस बार युवाओं पर सरकार का फोकस रहा। सरकार की योजना है कि वह देश के युवाओं को आर्टिफि‍शि‍यल इंटेलीजेंस बिग डेटा और रोबोटिक्स में स्किल्‍ड में बनाए।


नई दिल्ली (एएनआई)। सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, बिग डेटा और रोबोटिक्स जैसे नए क्षेत्रों में युवाओं के कौशल में सुधार करने की योजना बनाई है जो देश के भीतर और बाहर अत्यधिक मूल्यवान हैं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा।अधिक वेतन वाली नौकरियां मिलने में आसानीयह सुनिश्चित करेगा कि युवाओं को भारत और विदेशों में अधिक वेतन वाली नौकरियां मिलने में आसानी होगी। साथ ही उचित प्रशिक्षण व कौशल विकास के जरिए तकनीकी व आईटी कंपनियों में कुशल लोगों की कमी को भी दूर किया जा सकेगा। Union Budget 2019: इस वर्ष भारत बनेगा 3 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणUnion Budget 2019: विमानन, मीडिया में एफडीआई बढ़ाने पर विचार कर रही सरकार200 वैश्विक संस्थानों में से तीन भारतीय
संसद में नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार के पहले पूर्ण केंद्रीय बजट को पेश करते हुए, सीतारमण ने कहा कि पांच वर्ष पहले शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में एक भी भारतीय संस्थान नहीं था अब शीर्ष 200 वैश्विक संस्थानों में से तीन भारतीय हैं। उन्होंने कहा कि भारत को उच्च शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए, सरकार विदेशी छात्रों को यहां शिक्षा देने के लिए 'स्टडी इन इंडिया' का प्रस्ताव करती है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार देश में विश्व स्तर के उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए 400 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव करती है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari