वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में यूनियन बजट पेश करेंगी। इस मौके पर उन्होंने पारंपरिक ब्रीफकेस की बजाय स्वदेशी 'बही खाता' में बजट पेश करने का फैसला किया है।


नई दिल्ली (एएनआई)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही हैं। उन्होंने इस बार बजट पारंपरिक ब्रीफकेस के बजाय स्वदेशी 'बही खाता' के साथ बजट पेश करने का फैसला किया है। वह बजट को बही खाता में लेकर संसद पहुंच रही हैं, जो  लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ है। उसमें बजट भाषण की कॉपी और अन्य जरुरी कागजात हैं। उनके साथ अन्य लोगों में वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव एस सी गर्ग और मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं।

शुभ है बही खाता
जब सीईए सुब्रमण्यन से पारंपरिक ब्रीफकेस को हटाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'सीतारमण का मानना ​​है कि चमड़े से बने उत्पाद किसी बड़े अवसर के लिए शुभ नहीं होते हैं, इसलिए उन्होंने बजट के लिए चमड़े के ब्रीफकेस के बजाय लाल कपड़े में लिपटे बही खाते को इस्तेमाल करने का फैसला किया। यह शुभ तो माना ही जाता है लेकिन इसके अलावा ब्रीफकेस को हटाने से यह भी संदेश जाता है कि अब हमारे विचार पश्चिमी सोच की गुलामी से बाहर निकल गए हैं. वित्त मंत्री ने यूनाइटेड किंगडम में काम किया है और वह हमारे देश की परंपरा को जानती हैं। हमें उनके फैसले की सराहना करनी चाहिए।' Union Budget Live Update : देश की पहली महिला वित्त मंत्री पेश कर रहीं मोदी सरकार 2.0 का पहला बजटपहली बार ब्रीफकेस में पेश किया गया था बजट बता दें कि ब्रीफकेस के साथ बजट पेश करने की परंपरा 26 नवंबर, 1947 को स्वतंत्र भारत के पहले बजट के साथ शुरू हुई थी। स्वतंत्र भारत का पहला बजट देश के पहले वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था।

Posted By: Mukul Kumar