Antrim Aam Budget 2019 में अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री का दायित्व निभा रहे पियूष गोयल ने बड़ा एलान किया आैर किसानों के खातों में सीधे 6 हजार भेजने का वादा किया।

चुनावी माहौल में बड़ी खबर
कानपुर। बिना शक ये एक बड़ी घोषणा थी जब वित्त मंत्री के स्थान पर अंतरिम बजट 2019 20 प्रस्तुत कर रहे पियूष गोयल ने कहा कि किसानों के खातों में सीधे 6 हजार भेजे जायेंगे। ये योजना एक दिसंबर 2018 से लागू मानी जायेगी और चुनाव से पहले पहली किस्त के रूप में किसानों के खाते में २ हजार रुपये पहुंच जायेंगे।

Live updates #Budget2019 सरकार ने छोटे और मछोले किसानों के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना शुरू की है। इसमें किसानों को 6 हजार रुपये सालाना मिलेगा। #PiyushGoyal #BudgetSession2019 https://t.co/1Vo9XwQprj pic.twitter.com/JFH9q51T1v

— inextlive (@inextlive) February 1, 2019


ये है योजना

इसके तहत फसलों की एमएसपी लागत डेढ़ गुना कर दी गई है। इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी दी गई। योजपा के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे। किसानों के खाते में 3 किश्तों में पैसे जाएंगे। इस योजना से देश के 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा। ये योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू होगी। इसके तहत किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

Antrim Aam Budget 2019 Live : संसद में पीयूष गोयल ने कहा, गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए खर्च किए 1.7 लाख करोड़ रुपये

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari