वित्त वर्ष 2021-22 में बजट खर्च के 1 रुपया में से 36 पैसे सरकार के पास कर्ज से आएगा। शेष राशि सरकार विभिन्न प्रकार के कर एवं शुल्क से प्राप्त करेगी। खर्च की बात करें तो सबसे ज्यादा 20 पैसे कर्ज चुकाने में चले जाएंगे। जबकि दूसरा सबसे बड़ा मद 16 पैसे राज्यों को उनके कर एवं शुल्क के हिस्से के तौर पर भुगतान में जाएगा।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आम बजट 2021 के मुताबिक, बजट का 1 रुपया सरकार कर्ज एवं विभिन्न कर तथा शुल्कों से कमाएगी। खर्च के लिए सरकार रुपया का 36 पैसे कर्ज से प्राप्त करेगी। 15 पैसे सरकार के पास जीएसटी से, आय कर से 14 पैसे और 13 पैसे निगम कर से आएगा। बजट का 8 पैसे केंद्रीय उत्पाद शुल्क, 6 पैसे नाॅन टैक्स राजस्व और 5 पैसे कर्ज से अलग पूंजीगत राजस्व से आएगा। इसके अलावा सरकार के पास बजट का 3 पैसे सीमा शुल्क से प्राप्त होगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh