हेल्थ और हेल्थ एजुकेशन-

DEHRADUN: उत्तरांखड में हेल्थ सिस्टम को सुधारना सरकार के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है। पहाड़ी क्षेत्रों में डॉक्टर्स की भारी कमी है। बजट में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी दी कि सरकार के गठन के समय 1081 डॉक्टर प्रदेशभर में कार्यरत थे, जो आज बढ़कर 2096 हो गए हैं। साथ ही उन्होंने जल्द ही प्रदेश में 314 डॉक्टर्स की नियुक्त करने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना में 1 वर्ष में 38 लाख लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए, जबकि 1 लाख 20 हजार लोगों को योजना का लाभ मिला है। बताया कि 311 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उच्चीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पौड़ी, संयुक्त हॉस्पिटल रामनगर, सीएचसी बीरोंखाल और भिकियासैंण में भी हेल्थ सिस्टम परियोजना का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटों के साथ अगला सेशन शुरू करने की कवायद की जा रही है। रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के लिए केन्द्र सरकार की स्वीकृति के साथ ही पिथौरागढ़ और हरिद्वार मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए सरकार प्रयास कर रही है।

बजट की खास बातें

- 314 डॉक्टर्स की जल्द होगी भर्ती

- अटल आयुष्मान योजना में 1 वर्ष में 38 लाख लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।

- 1 लाख 20 हजार लोगों को योजना का लाभ मिला।

- 2020-21 के लिए अटल आयुष्मान योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।

- मातृ मृत्यु दर घटकर 89 प्रति लाख हुआ।

- एसआरए सर्वे के अनुसार शिशु मृत्यु दर घटकर 32 प्रति हजार रह गई।

- लिंगानुपात 886 से बढ़कर 934 प्रति हजार

- 311 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उच्चीकृत किया गया है।

- वर्ष 2020 में 400 अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उच्चीकृत कर लिया जाएगा।

- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 380.50 करोड़ का प्रावधान

- एनएचएम के अन्तर्गत वर्तमान में 11086 आशा कार्यकर्ता के अलावा 556 नई आशा कार्यकर्ताओं का चयन किया गया।

- 108 इमरजेंसी सेवा को 139 नई एम्बुलेंस दी गई।

- डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पौड़ी, संयुक्त हॉस्पिटल रामनगर, सीएचसी बीरोंखाल और भिकियासैंण में भी हेल्थ सिस्टम परियोजना का विस्तार।

- उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट परियोजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान।

- अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटों के लिए एलओपी, अगले सेशन से होंगे एडमिशन शुरू।

- रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के लिए केन्द्र सरकार की स्वीकृति।

- पिथौरागढ़ और हरिद्वार मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए प्रयास जारी।

- राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और संबंध हॉस्पिटल की स्थापना के लिए 110 करोड़ का प्रावधान।

- अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए 89.15 और दून मेडिकल कॉलेज के लिए 96.79 करोड़ का प्रावधान

स्कूल और हायर एजुकेशन -

उत्तराखंड में स्कूलों के नए तरीके से डेवलपमेंट के लिए 133 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सीएम ने बजट में जानकारी दी कि वर्ष 2019-20 में 2316 स्कूलों में 1 लाख 23 हजार स्टूडेंट्स को फर्नीचर उपलब्ध कराया गया। साथ ही हर प्राइमरी स्कूल में दो टीचर्स अनिवार्य किए गए है। उन्होंने बताया कि 3 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स वाले डिग्री कॉलेजों में रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू होंगे। इसके अलावा 2022 तक हर डिग्री कॉलेज का अपना भवन होगा। सीएम ने एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना का शुभारम्भ करने और स्टूडेंट्स को शोध करने और नए कार्यो के प्रोत्साहन के लिए सीएम नवाचार कोष की स्थापना करने की घोषणा की।

बजट की खास बातें--

- विद्यालयी शिक्षा के लिए 7867.99 करोड़, हायर एजुकेशन के लिए 619.72 करोड़ का प्रावधान।

- स्कूलों के डेवलपमेंट के लिए 133 करोड़ का प्रावधान।

- वर्ष 2019-20 में 2316 स्कूलों में 1 लाख 23 हजार स्टूडेंट्स को फर्नीचर उपलब्ध कराया गया।

- 2020-21 के लिए 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को फर्नीचर उपलब्ध कराने के साथ ही 5 हजार कम्प्यूटर दिए जाएंगे।

- हर प्राइमरी स्कूल में दो टीचर्स अनिवार्य।

- 500 स्कूलों में वर्चुअल क्लासरूम की योजना शुरू।

- डिग्री कॉलेज में 130 टीचर्स की नियुक्ति, गेस्ट टीचर्स का मानदेय 25 हजार से बढ़ाकर 35 हजार किया गया।

- हर जिले में एक मॉडल कॉलेज डेवलप किया जाएगा।

- 3 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स वाले डिग्री कॉलेजों में रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू होंगे।

- 2022 तक हर डिग्री कॉलेज का अपना भवन होगा।

- 2020-21 के लिए रूसा योजना और राज्य योजना के अंतर्गत 78 करोड़ के बजट का प्रावधान।

- कॉलेजों में एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना का होगा शुभारम्भ, स्टूडेंट्स को शोध करने के प्रोत्साहन के लिए सीएम नवाचार कोष की स्थापना

Posted By: Inextlive