-सर्विलांस की जांच में मेरठ जेल से आई थी रंगदारी की काल

-अनिल दुजाना का शूटर अमित चौधरी मेरठ जेल में है बंद

Meerut: नोएडा के एक बिल्डर से पांच लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने के पीछे बांदा जेल में बंद कुख्यात अनिल दुजाना के शूटर का हाथ सामने आ रहा है, जबकि रंगदारी मांगने वाला नंबर मेरठ से जुड़ा बताया जा रहा है।

मेरठ से जुड़े हैं टावर के नेटवर्क

नोएडा के थाना बादलपुर स्थित खेड़ा धर्मपुर का रहने वाला बिल्डर सीताराम शर्मा गांव के ही सोनू हत्याकांड का गवाह बना है। दो साल पूर्व हुई सोनू हत्या मामले में पुलिस ने अनिल दुजाना गैंग के शूटर अमित को जेल भेजा था। बताया जाता है कि सीताराम के गवाही न देने पर अमित जेल से छूट गया था। इन दिनों अमित मुजफ्फरनगर के छपार में हुई हत्या के आरोप में मेरठ जेल में बंद है। सीताराम शर्मा का आरोप है कि अमित उससे फोन पर पांच लाख की रंगदारी मांग रहा है। पीडि़त ने आईजी आलोक शर्मा से मिलकर मामले की शिकायत की है। शिकायत पर आईजी ने नंबर को सर्विलांस पर लगाया, जिससे बिल्डर को धमकी मिल रही थी। उक्त नंबर मेरठ जेल से जुड़े टावर से कनेक्ट हो रहा है।

Posted By: Inextlive