- बजट की कमी ने बिगाड़ी दून हॉस्पिटल निर्माण की चाल

- हॉस्पिटल में नई ओपीडी और ओटी का रुका है निर्माण

DEHRADUN: राजकीय दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग का निर्माण बजट के अभाव में रुका पड़ा है। दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में नई ओटी और ओपीडी ब्लॉक का काम पिछले कई दिन से रुका है। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि निर्माण एजेंसी को भुगतान कर दिया गया है और एक-दो दिन में ही काम फिर शुरू हो जाएगा।

पहले भी रुका था निर्माण

मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक विंग का निर्माण पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क के पास किया जा रहा है। कई सालों से बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है। करोड़ों की लागत से तैयार की जा रही इस इमारत का कार्य पहले भी कई बार बजट की कमी के कारण रोका जा चुका है। अब एक बार फिर से पिछले कई दिनों से यहां निर्माण कार्य ठप पड़ा है। बताया गया कि बजट के अभाव में निर्माण एजेंसी ने काम रोक दिया है।

---------

निर्माण एजेंसी को तीन दिन पहले ही बजट जारी कर दिया गया है। जल्द ही ओपीडी ब्लॉक आदि का निर्माण शुरू कराया जाएगा। एजेंसी को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ। प्रदीप के। भारती गुप्ता, प्रिंसिपल

Posted By: Inextlive