- सेंट्रल मार्केट समेत अन्य अवैध निर्माणों पर कार्रवाई का आदेश

मेरठ। भाजपा सांसद विधायकों की मांग पर शहर के अवैध निर्माणों को भले ही तीन माह की मोहलत मिल गई हो, लेकिन सेंट्रल मार्केट के प्रकरण में आवास विकास कोई राहत देने के पक्ष में नही है।

नहीं मिला जवाब

सेंट्रल मार्केट प्रकरण में आवास विकास सचिव के आदेश आने के बाद अवैध निर्माण ढहाने के लिए चार सप्ताह की मोहलत दी गई थी। इस चार सप्ताह में कार्यवाही ना करने का कारण पूछा गया। मियाद में एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक आरोपी पक्ष से कोई जवाब नही मिला है। ऐसे में आवास विकास समयावधि खत्म होने के बाद सेंट्रल मार्केट का अवैध निर्माण ढहाने की तैयारियों में जुट गया है।

आवास विकास तय समयावधि के बाद कार्यवाही के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिन निर्माणों पर वाद कोर्ट में विचाराधीन है, उन्हें छोड़कर अन्य सभी ढहाए जाएंगे।

- एसपी एन सिंह, एसई आवास विकास

Posted By: Inextlive