गुरुवार को देश के बुलियन मार्केट में सोना और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं का व्‍यापार गिरकर हुआ। दिल्‍ली सराफा बाजार में सोना और चांदी दोनों में ही गिरावट देखने को मिली।


नई दिल्ली (पीटीआई)। कमजोर ग्लोबल रुख के वजह से घरेलू सराफा बाजार में गुरुवार को सोने का सौदा कम भाव पर किया गया। दिल्ली में सोने का भाव 200 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता रहा जबकि चांदी में 800 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली के साराफा बाजार में सोना 200 रुपये फिसलकर 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली। बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी का रेट रहा 71,500 रुपये प्रति 1 किलोग्राम


घरेलू सराफा बाजार मे चांदी का भाव गुरुवार 800 रुपये टूटकर 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सोमिल गांधी ने कहा कि कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से दोनों कीमती धातुाअें के रेट मे गिरावट देखने को मिली। दिल्ली के हाजिर बाजार मे सोने का भाव 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इंटरनेशनल मार्केट में सोना का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजारों मे सोना और चाँदी का भाव मंदा रहा। सोने का सौदा 1,928 डॅालर प्रति आउंस के रेट पर किया गया जबकि चांदी का सौदा 22.53 डॅालर प्रति औंस पर किया गया।

Posted By: Inextlive Desk