- आगे की रणनीति पर अभी नहीं हो सका फैसला

- कोई फैसला नहीं आया तो आज यथा समय खुलेगा बाजार

Meerut : एक्साइज के खिलाफ सर्राफा कारोबारियों की बंदी का शहर में मिला-जुला असर दिखाई दिया। सोमवार होने के बाद भी इक्का-दुक्का दुकान खुली दिखाई दी। हांलाकि दुकान संचालकों ने साफ-सफाई कर दुकानों को फिर से बंद करने की बात कही है। बंदी को आगे बढ़ाने के लिए अभी कोई रणनीति नहीं बनाई गई है। कारोबारियों के एक धड़े ने मंगलवार को डंके की चोट पर बाजार खोलने की बात कही है।

क्या खुला और क्या बंद

मेरठ में 20 से ज्यादा सर्राफा बाजार है। जिसमें से सर्राफा बाजार व सदर बाजार मुख्य माने जाते हैं। सोमवार की बंदी में सर्राफा बाजार जहां पूरी तरह बंद दिखाई दिया। वहीं सदर व कंकरखेड़ा में इक्का-दुक्का दुकान खुली नजर आई। इसके अलावा सेंट्रल मार्केट में शाम को ज्वैलर्स की दुकान खुली दिखी।

नहीं बनी सहमति

आगे बाजार को बंद रखने की देर शाम तक सहमति नहीं बन पाई। कारोबारियों ने बताया कि यदि देर रात तक हाईकमान से कोई आदेश नहीं आया तो मंगलवार को बाजार यथा समय खुलेगा।

आज बाजार पूरी तरह बंद रहा है। आगे की बंदी के लिए अभी कोई आदेश नहीं मिला है। यदि देर रात तक कोई सूचना नहीं मिली तो मंगलवार को बाजार खोला जाएगा।

सर्वेश कुमार सर्राफ, महामंत्री बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन

मंगलवार को सुबह रोजाना की तरह बाजार खोला जाएगा। अब वह किसी के कहने पर भी अपने बाजार को बंद नहीं रखेंगे।

दिनेश रस्तोगी, महामंत्री सर्राफा व्यापार एसोसिएशन

-----

Posted By: Inextlive