12 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे सभी सर्राफा व्यापारी

लूट के विरोध में नाराज व्यापारी, एसएसपी को देंगे ज्ञापन

Meerut। सर्राफा कारोबारियों से लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से नाराज सर्राफा व्यापारी रविवार को दो घंटे तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में शनिवार को मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी को ज्ञापन देते हुए सुरक्षा की मांग की।

आज 12 बजे तक का बंद

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि हमारा जो आंदोलन लुटेरे और ठग गैंग के खिलाफ अपने सर्राफा व्यापार को बचाने के लिए चल रहा है कल उसका दूसरा दिन है इसके तहत रविवार को 10.30 बजे सर्राफा चौक में एकत्रित होकर अपने वाहनों से कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचेंगे।

एसएसपी को देंगे ज्ञापन

कमिश्नरी चौराहे से व्यापारी एकत्र होकर एसएसपी को अपना मांग पत्र सौंपेंगे। इसके बाद 12 बजे तक बाजार बंद कर विरोध जताया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष अकाश मांगलिक, लोकेश अग्रवाल, राजकुमार भारद्वाज कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive