- संयुक्त व्यापार संघ के नेतृत्व में निकाली जाएगी शहर में रैली, लगाया जाएगा जाम

-दिनभर सर्राफा बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

Meerut: सर्राफा कारोबारियों का मूवमेंट दिन पर दिन उग्र होता जा रहा है। कारोबारी सरकार के आगे झुकने को बिल्कुल तैयार नहीं है। शुक्रवार को महादेव मंदिर में हुई बैठक में शनिवार को जोरदार शक्ति प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया। साथ ही शनिवार को मूवमेंट का नेतृत्व संयुक्त व्यापार संघ द्वारा कराए जाने की रणनीति तैयार की गई है।

बैठक कर बनाई रणनीति

शुक्रवार को नील वाली गली में सर्राफा कारोबारियों की बैठक हुई। जिसमें संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में शनिवार को जोरदार रैली निकालने का फैसला लिया गया। रैली नीलवाली गली से शुरू सदर बाजार होते हुए शास्त्रीनगर व कंकरखेड़ा पहुंचेगी। इसके बाद बेगमपुल पर चौराहे को जाम किया जाएगा।

मूवमेंट को संयुक्त व्यापार संघ का भी समर्थन मिल गया है। शनिवार को उन्हीं के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। कारोबारी सरकार के आगे झुकने को बिल्कुल तैयार नहीं है।

दिनेश रस्तोगी, महामंत्री सर्राफा व्यापार एसोसिएशन

----------

Posted By: Inextlive