हाल ही में नार्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ है। जिसमें पंजाब के बंटी सिंह ने इसमें मिस्‍टर नार्थ का खिताब जीता है। इस चैंपियनशिप में करीब 400 लोगों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप को देखने के लिए हजारों की संख्‍या में दर्शक मौजूद रहे। ऐसे में आइए जानें इसमें और कौन-कौन विजयी हुआ...


85 किलो भार वर्गहाल ही में नार्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में करीब 400 लोगों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप का आयोजन बीफिट स्पोर्ट अकादमी द्वारा किया गया। इस दौरान द्रोणाचार्य भूपेंद्र धवन, कामनवेल्थ चैंपियनशिप दिनेश असवाल और कई अन्य नामी बॉडी बिल्डर मौजूद थे। जिसमें पजांब के बंटी सिंह ने इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से उन्होंने 85 किलो भार वर्ग का खिताब जीता है। इसक साथ ओवरआल नॉर्थ इंडिया खिताब भी जीत लिया है। इस दौरान बंटी सिंह को 51000 रुपये का पुरस्कार मिला। इस चैंपियनशिप को देखने के लिए हजारों दर्शकों की भीड़ थी। पंजाब के बंटी सिंह के अलावा इसमें हरियाणा के आकाश मलिक और पंजाब के संदीप कुमार भी छाए रहे। ईनाम दिया गया
हरियाणा के आकाश मलिक को बेस्ट मस्कुलर मैन का खिताब मिला हैं। वहीं पंजाब के संदीप कुमार को बेस्ट पोजर का खिताब दिया गया। इन दोनो ही विजेताओं को 11-11 हजार रुपये का ईनाम दिया गया। वहीं 55 से 95 किलो के वर्गों में प्रतीक सिंह, नरेंद्र यादव, परम जीत, उत्तर प्रदेश के दिनेश मेहता, आकाश मलिक ने भी खिताब जीते हैं। इसके अलावा मुकेश पतवाल, विपिन यादव और उत्तर प्रदेश के असलम ने फिटनेस मॉडल होने का खिताब अपने नाम किया। वहीं इस पूरे चैंपियनशिप में मिस्टर इंडिया मुकेश सिंह आकर्षण का केंद्र रहे।

Sports News inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra