-हिनू चौक का मामला, मंदिर में पूजा करने जा रहा था परिवार

-ड्राइवर ने रोड किनारे खड़ी की गाड़ी, फिर आसपास के लोगों की मदद से बुझाया आग

RANCHI(19 March): सोमवार को हिनू चौक में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी जान बचाई साथ ही कार को भी पूरी तरह जलने से बचा लिया।

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार, हिनू का रहने वाला एक परिवार सुबह मंदिर में पूजा के लिए जा रहा था। इसी दौरान कार में आग लग गई। इससे पहले कि आग पूरी कार को अपनी चपेट में लेती ड्राइवर ने तुरंत कार को सड़क किनारे खड़ी कर दी और सभी कार सवारों को सुरक्षित नीचे उतार लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों से मदद मांगी। इसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत अपने अपने घरों और दुकानों से पानी लाकर कार पर डालना शुरू किया और आग पर काबू पा लिया।

क्या कहता है ड्राइवर

कार चालक ने बताया कि कार बहुत धीमी गति से ही चल रही थी अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। पहले लगा कि शायद रेडिएटर का पानी खत्म हो गया हो, लेकिन आग की लपटें दिखाई देने के बाद समझ में आया कि कार में आग लग गई है।

Posted By: Inextlive