- संभागीय परिवहन विभाग रामनगर के प्रवर्तन अधिकारी और धुमाकोट के थानाध्यक्ष निलंबित

DEHRADUN: पौड़ी जिले में भौन-धुमाकोट मार्ग पर रविवार को हुई बस दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए शासन ने गढ़वाल मंडल आयुक्त दिलीप जावलकर और पुलिस उप महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति को पद से हटा दिया है। साथ ही संभागीय परिवहन विभाग रामनगर के प्रवर्तन अधिकारी और धुमाकोट के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। हालांकि, मंडलायुक्त व डीआईजी को हटाने का कोई आधिकारिक कारण सरकार की तरफ से नहीं बताया गया है। लेकिन, इसे बस हादसे से जोड़कर देखा जा रहा है। मंडलायुक्त दिलीप जावलकर को हटाकर उनकी जगह हाल ही में अमेरिका से स्टडी लीव पूरी कर वापस लौटे शैलेश बगोली को लाया गया है। वहीं डीआईजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति को हटाकर राजीव रौतेला को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष धुमाकोट लक्ष्मण सिंह कठैत और क्षेत्रीय प्रवर्तन अधिकारी नेहा झा को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्घटना के बाद त्वरित रेस्क्यू में लापरवाही पर हैरीटेज एविएशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। इस मामले में जल्द ही कुछ और अधिकारियों पर कार्रवाई के भी संकेत मिले हैं। इधर, प्रकरण की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू कर दी गई है। लैंसडौन के उप जिलाधिकारी कमलेश मेहता ने सोमवार दोपहर घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

Posted By: Inextlive