- पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से पहुंचाया अस्पताल, तीन गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर

JOSHIMATH: भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर लौट रहे आंध्र प्रदेश के तीर्थयात्रियों की बस वेडनसडे को ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गई, जिससे उसमें सवार 11 श्रद्धालु घायल हो गए. इनमें से तीन की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है. अन्य सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में चल रहा है.

बस में सवार थे आंध्र प्रदेश के यात्री

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वेडनसडे को आंध्र प्रदेश के यात्री बस से बद्रीनाथ धाम की यात्रा करने के बाद शाम को लौट रहे थे. बद्रीनाथ से दस किलोमीटर पहले बेनाकुली में अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस का स्टेय¨रग पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया. पहाड़ी से टकराने के बाद बस सड़क पर ही पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. कुछ यात्रियों ने बस से बाहर निकलकर बद्रीनाथ थाने को दुर्घटना की सूचना दी. मौके पर 108 सेवा भी पहुंच गई. दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू करते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. बस में कुल 24 यात्री सवार थे. इनमें से 11 लोग घायल हुए हैं. आपातकालीन सेवा 108 की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. यहां से गंभीर घायल तीन यात्रियों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. गंभीर घायलों में 35 वर्षीय वारा लक्ष्मी, 50 वर्षीय आर सरस्वती, 33वर्षीय डी श्यामला शामिल हैं.

Posted By: Ravi Pal