JAMSHEDPUR: स्टील सिटी से चौड़ा चलने वाली प्राइवेट बस नेशनल हाइवे 33 में ओवरटेक करने में अनयंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस सवार खलासी सहित 20 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को चांडिल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया घायलों में पांच की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रौनक बस संख्या जेएच 05 एएम9973 एक बजकर पचास मिनट पर मानगो बस स्टेंड से कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा के लिए खुली थी। रास्ते में ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बस सड़क किराने गढ्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद होटल पर मौजूद लोग दौड़ पड़े और लोगों की मदद के लिए जुट गए। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला जा सका। बस दुघर्टना में चिंता महतो, सुनिता महतो, पत्रीका महतो, लक्खीरानी महतो, सुमित्रा महतो, अषलम, अककरम, नुर अली, शकील अंसारी, शबीर अंसारी, दिलीप भगत समेत दर्जनो यात्री धायल हुए है जिन्हें चांडिल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंचे ईचागढ़ थाना प्रभारी राईतु होनहागा ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है।

Posted By: Inextlive