-अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के समीप हादसा

पाकुड़ : अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के समीप शनिवार की दोपहर विद्युत तार के संपर्क में आकर पाकुड़ से जसीडीह जा रही कृष्णा रजत बस में अचानक आग लग गई। इसमें बस कंडक्टर बासुकीनाथ निवासी निमाई दे (50) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बस में सवार अन्य 30 यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई। यात्रियों में शामिल राजापुर निवासी निलुस मरांडी और महेशपुर थाना क्षेत्र के गायबथान गांव की निवासी लीलमुनी मरांडी भी झुलस गई। इन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। सूचना पाकर पाकुड़ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी सुकुमार टुडू मौके पर पहुंचे।

ऐसे हुआ हादसा :

पाकुड़ से जसीडीह जा रही बस की छत पर साइकिल व लोहे का कुछ अन्य सामान भी लदा था। पोखरिया गांव के निकट बस की छत पर रखी साइकिल ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई। इस अचानक तेज आवाज के साथ शार्ट सर्किट हुआ। आग के शोलों ने बस की छत पर लगी लकड़ी व बस की सीटों को अपनी चपेट में ले लिया। बस के आंतरिक सर्किट के तारों में भी करंट दौड़ने से शार्ट सर्किट हो गया। कुछ देर में बस में आग भड़क उठी। इधर आग लगते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बस चालक भी स्थिति देख बस से कूद गया। यात्रियों में कोई खिड़की से कूदा तो किसी ने दरवाजे का रुख किया। बस में सवार यात्रियों ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई। इस दौरान कंडक्टर निमाई डे आग की लपटों में घिर गए। धुएं से उनका दम घुटने लगा। उनकी हादसे में मौत हो गई। बस जलते देख आसपास के लोग दौड़े। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। दमकल लेकर विभाग के कर्मी करीब एक घंटा बाद पहुंचे। तब तक बस पूरी तरह खाक हो गया था।

Posted By: Inextlive