आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक

Meerut। बुधवार को आयुक्त सभागार में आयोजित आरटीए की बैठक में कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने मेरठ के लोगों की सुविधाओं के लिए कई रूटों पर बसों के संचालन के साथ साथ शहर में ट्रांसपोर्ट को सुगम बनाने के लिए सिटी बसों की संख्या में इजाफे का आदेश दिया। बैठक में शहर से लेकर देहात तक के रूटों पर अवैध डग्गामार वाहनों की रोकथाम समेत यातायात के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाने की योजना भी बनाई गई। बैठक में कमिश्नर ने आरटीओ विभाग को कार्यप्रणाली में सुधार करने, पारदर्शिता व ईमानदारी से कार्य करने, बिना परमिट व अवैध रूप से संचालित व डग्गामार वाहनों को जब्त करने के लिए निर्देशित किया।

13 बिंदुओं पर प्रस्तुत हुए एजेंडे

बैठक मे आयुक्त ने 13 बिन्दुओं पर प्रस्तुत एजेंडे पर विस्तार से चर्चा के बाद विभिन्न निर्णय लिये जिसमें मेरठ-मवाना-बहसूमा-रामराज-मीरापुर-बिजनौर मार्ग के 25 स्वीकृत परमिटों को न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में निरस्तरीकरण की कार्यवाही की गयी।

निगरानी करेगी कमेटी

आयुक्त ने बेहतर सिटी बस संचालन के लिए व आमजन को और अधिक सुविधाए प्रदान करने के उददेश्य से आरटीओ को पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर तथा मार्गो व अन्य चीजों का सर्वे कराकर आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। कमेटी में एआरटीओ, एआरएम, प्राईवेट बस संचालक व अधिवक्ता सदस्य होंगे।

21 मार्गो पर परमिट

बैठक मे उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम को 6 ग्रामीण मार्गो सहित 15 मार्गो पर बस सेवा संचालित करने के लिए परिमिट जारी किया गया। इनमें

- मेरठ-बरनावा-दाहा-भडल-निरपुडा

- बड़ौत- गुराना-कैडुबा-मवी-बागपत

- मेरठ-खडौली भोला-सतवई-रोहटा-मणी-अमानुल्लापुर-रोहटा

- मेरठ- भोला-सतवई-मल्लापुर-ठढरा-बहरामपुर-पुरामहादेव

- मेरठ- मोहिनुउददीनपुर-गेजा-नघेड़ा- सालेनगर-निवाड़ी-पतला-खिंदौड़ा

- सरधना- जंगेठी-झिझोकर-धसोली-लखवाया-मेरठ - गढ-सलारपुर-भगवानपुर-मीरापुर-तखावली-रहावती-फलावदा-लावड़

आठ रुटों पर सिटी बसों को मिली हरी झंडी

मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड को आठ मार्गो पर बस सेवा संचालित करने के लिए सहमति प्रदान की गयी। जिसमें

- मेडिकल कालेज-तेजगढी-हापुड़ अडडा- बेगमपुल-दयावती मोदी एकाडमी-भूडबराल मार्ग पर पांच बसें

- भैसाली अडडे-बेगमपुल-दबथुआ-सरधना-बुढाना मार्ग पर तीन बसें

बैठक में प्रमुख फैसले

- मेरठ से पुरामहादेव तक बस संचालन का मिली हरी झंडी

- परिवहन विभाग को 19 ग्रामीण मार्गो और सिटी ट्रांसपोर्ट को आठ मार्गो पर सिटी बंस संचालन के लिए मिला परमिट

- बेहतर सिटी सेवा बस संचालन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन

- चरित्र सत्यापन के बाद मिलेगा ट्रेवल एजेन्सी लाईसेंस

- बिना परमिट, अवैध रूप से संचालित व डग्गामार वाहन होंगे जब्त

- निर्धारित सवारी से अधिक सवारी बैठाने वाले टैम्पों व बसों पर कार्यवाही का आदेश

- राष्ट्रीयकृत मार्ग पर किसी निजी बस संचालन पर रोक

- मोटर कैब की श्रेणी में दोपहिया मोटर साइकिल को भी मिलेगा परमिट

- टैम्पों-टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा के परमिटों के विलम्ब से प्राप्त नवीनीकरण प्रार्थना पत्रों के नवीनीकरण करने पर सहमति

- निजी सवारी गाड़ी (फैक्ट्री/स्कूल) को निजी परिवहन यान के परमिट पर स्वीकृति

- सीएनजी/एलपीजी के रेट्रोफिटमेंट सेन्टर के लाईसेंस के नवीनीकरण पर सहमति

यह रहे मौजूद

बैठक में सीडीओ मेरठ आर्यका अखौरी, उप परिवहन आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र संजय माथुर, आरटीओ डा विजय कुमार, आरटीओ गाजियाबाद अजय कुमार, मेरठ सिटी ट्रोसपोर्ट एमडी संदीप लाहा, परिवहन विभाग के अधिकारी सहित अधिवक्ता, बस संचालक व आवेदक उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive