-पीपीपी माडल से होगा कैंट रोडवेज बस स्टेशन हाईटेक, कॉमर्शियल कॅाम्प्लेक्स के साथ बनेगा सिनेमा हॉल

-टेंडर की प्रक्रिया शुरू, यात्रियों को मिलेंगी ढेरों सुविधाएं

रोडवेज बस स्टैण्ड पर आपकी बस मिलने में देरी है तो आपको भटकना की जरूरत नहीं है। आराम से शॉपिंग कर लीजिएगा या एक अच्छी मूवी भी देख सकते हैं। लखनऊ के आलमबाग की तर्ज पर बनारस के चौधरी चरण सिंह कैंट बस स्टेशन को भी हाईटेक बनेगा। कई फ्लोर की बिल्डिंग में सबसे नीचे बसों की पार्किंग और यात्री विश्रामालय बनेगा। सेकेंड फ्लोर पर शॉपिंग काम्प्लेक्स और थर्ड फ्लोर पर वातानुकूलित सिनेमा हाल, गेस्ट हाउस होगा। पीपीपी माडल के तहत बनने वाले हाईटेक बस स्टेशन के निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने टेंडर जारी कर दिया है। साढ़े सत्रह बिस्वा में बस स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। यह पीएम नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार है। इसलिए इस पर कंस्ट्रक्शन कंपनियों से अट्रैक्टिव डिजाइन मांगी गई है।

1000 बसें होंगी रोजाना रवाना

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि बस स्टेशन के तैयार होने पर यात्रियों के लिए रोज लगभग 1000 बसें मिलेंगी। इनमें सब तरह की एसी बस सेवाएं शामिल होंगी। यात्रियों को काठमाण्डू, गोरखपुर, इलाहाबाद, कानपुर, मथुरा, नई दिल्ली, आगरा, जयपुर तक बसें इसी बस अड्डे से मिलेंगी। आने वाले दिनों में कुछ और शहरों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत गोलगड्डा काशी डिपो का भी कायाकल्प किया जाएगा। यहां से बिहार और गाजीपुर के लिए बसों का संचालन कराया जाएगा।

यह मिलेंगी सुविधाएं

- गेस्ट हाउस, ड्रॉरमेट्री, और तीन मल्टी स्क्रीन

-चार एटीएम के साथ खाने का है बेहतर इंतजाम

-पूरा बस अड्डा एयर कंडीशन होगा

-ड्राइवर और कंडक्टर के रुकने के लिये अलग से डॉरमेट्री बनेगी

-पूरी से तरह से अत्याधुनिक बस अड्डे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी

-यूपी टूरिज्म ऑफिस, एयर टिकटिंग काउंटर, पूछताछ काउंटर, वाई-फाई के साथ एसी व नॉन एसी कॉनकोर्स, लगेज स्कैनर

-यात्रियों को क्लॉक रूम की सुविधा फूड लाउंज के साथ एसी और नॉन एसी वेटिंग रूम भी है

-बस अड्डा से निकलने के बाद प्राइवेट बसें रोड पर यात्रियों को लेने के लिए ना खड़ी हो, इसके लिए भी इंतजाम किया जाएगा

-एक मोबाइल वैन यहां पर लगाई जाएगी जो प्राइवेट बसों को यहां पर खड़ा होने से रोकेगी

एक नजर

800

लगभग एसी और नॉन एसी बसे रोजाना करती हैं अप-डाउन कैंट रोडवेज बस स्टेशन से

130

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की बसें

35000-40000

यात्रियों की होती है रोजाना भीड़

23, 876

स्क्वायर फीट में बनेगा हाईटेक बस अड्डा

पीपीपी माडल की तर्ज पर हाईटेक बस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हेडक्वार्टर में बाकि सभी प्रक्रियाओं पर मंथन चल रहा है।

केके शर्मा, आरएम रोडवेज

बनारस रीजन

Posted By: Inextlive