RBI ने ऑनलाइन भुगतान को प्रमोट करने के लिये इससे जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है. इसके तहत अब ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने वालों को बहुत राहत मिल जायेगी.

29 दिसंबर से होगा लागू
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से RTGS सिस्टम यानी कि रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के तहत एक नया डिसीजन लिया है. RBI ने कारोबारी घंटे बढ़ाने के लिये सर्कुलर जारी किया है. इसके तहत अब ऑनलाइन फंड ट्रांसफर सप्ताह के दिनों में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक किया जा सकेगा. वहीं शनिवार को इस सुविधा का लाभ सुबह 8 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ही मिल पायेगा. फिलहाल यह सुविधा 29 दिसंबर से लागू हो सकेगी.
पहले क्या था सिस्टम
आपको बताते चलें कि अभी ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की यह सुविधा सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक और शनिवार को यह सिर्फ 2 बजे तक हुआ करता था. हालांकि RBI के नये सर्कुलर के मुताबिक, इससे जुड़े लाखों लोगों को काफी राहत महसूस होगी. समय-सीमा बढ़ने से ज्यादातर कस्टमर्स को इस यूज करने का और मौका मिल सकता है. गौरतलब है कि RTGS सिस्टम के तहत ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने की न्यूनतम सीमा 2 लाख है, वहीं नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के जरिये 2 लाख रुपये से कम राशि ट्रांसफर की जा सकती है्. 

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari