बिजनेस करना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसके लिए आपको कुछ लागत लगानी पड़ती है तब जाकर कहीं थोड़ा बहुत लाभ मिलता है। वैसे अगर हम कुछ ऐसे बिजनेस पर नजर डालें जो कम पूंजी में अच्‍छी-खासी कमाई करा देते हैं। तो इससे बेहतर ऑप्‍शन दूसरा नहीं होगा। तो आइए पढ़ें कौन-कौन से हैं ये प्रॉफिट वाले बिजनेस...जिनमें लागत तो कम लगेगी लेकिन कमाई होगी ज्‍यादा...

1. ग्रॉफिक डिजाइनर :-
अगर आप काफी क्रिएटिव हैं तो ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करके फ्रीलांसिंग शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कंप्यूटर और डिजाइन सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी। जो व्यक्ित यह बिजनेस शुरु करना चाहता है वह अपनी कंपनी को रजिस्टर्ड कराकर एक वेबसाइट बना सकता है। इसमें आप विभिन्न कंपनियों के लिए लोगो डिजाइन, वेबसाइट, स्टेशनरी और एडवरटाईजिंग डिजाइन कर सकते हैं। इससे आप 50 हजार रुपये प्रति महीना तक कमा सकते हैं।

2. ऑनलाइन रिटेल कनसाइनर :-

इंटरनेट का बेहतर से उपयोग करना जाने हैं तो आपके लिए ऑनलाइन रिटेल कनसाइनर का काम करना काफी आसान होगा। इसके तहत आप अनयूज्ड सामान की तस्वीर खींचकर उसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। इसके लिए क्विकर और ओएलएक्स जैसी कई वेबसाइट हैं। यही नहीं अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए आप कुछ मैन्यूफैक्चर्स से भी संपर्क करके उनसे सामान लेकर बेच सकते हैं।
3. ऑनलाइन कंसल्टेंट :-
आपके पास अगर इनोवेटिव मार्केटिंग आइडियाज हैं तो आप ग्लोबल सोशल साइट इंस्टाग्राम से जुड़कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिसके बाद इंस्टाग्राम आपको कंसल्टेंट नियुक्त कर देगा। कई कंपनीज अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए ट्रेडिशनल आइडियाज की बजाए नए और इनोवेटिव आइडिया खोजती हैं। कंसल्टेंट के तौर पर कमाई कितनी होगी यह प्रोजेक्ट और आपकी डिमांड पर निर्भर करेगा।

4. कॉपी राइटर :-

यदि आप किसी एक या अनेक विषय पर अच्छी पकड़ रखते हैं और उसके बारे में लिखना जानते हैं तो नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर कई ऐसी वेबसाइट हैं, जिनसे जुड़ कर आप राइटिंग या कॉपी राइटिंग की फ्रीलॉन्सिंग कर सकते हैं। इंवेस्टमेंट के लिए केवल आपके पास बस एक कम्प्यूटर होना चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन। इसमें शुरुआत में 10 से 20 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं, लेकिन एक बार आपकी पहचान बनने के बाद आप 50 हजार रुपए महीना से अधिक कमा सकते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari