अगर आप घर बैठे कमाई करना चाहते है तो ओला और उबर जैस ऐप बेस्‍ड कैब कंपनियों से तुरन्‍त संपर्क करें। ये आपको मौका देंगी की आप हर महीने 50000 से लेकर 1 लाख तक कमा सकें। इसके लिए बस आपके पास कार होनी चाहिए। घबराई मत अगर आपके पास कार नहीं है तो आपको मात्र 25000 रुपये का पेमेंट करना होगा।



ऐसे करे शुरूआत
अगर आपके पास खुद की कार है और इन कंपनियों की स्कीम का फायदा आप उठाना चाहते है तो तुरन्त इनके नजदीकी ऑफिस में संपर्क करें। यहां पर आपको अपनी गाड़ी रजिस्टर करानी होगी। अगर आप खुद ड्राइवर के रूप में अपनी गाड़ी को इन कंपनियों से जोड़ना चाहते है तो जरूरी है कि आप कामर्शियल लाइसेंस होल्डर हो। वहीं अगर आप किसी ड्राइवर को रख रहें है तो इसके लिए उस ड्राइवर के पास कामर्शियल लाइसेंस होना चाहिए।

ड्राइविंग है आती लेकिन नहीं है गाड़ी
ड्राइविंग का एक्सपिरीयेंस आपके पास है लेकिन आपके पास कार नहीं है तो चिंता मत करीए। ओला कंपनी आपको लीज पर एक नई कार चलाने के लिए देगी। आपको मात्र 25,000 रुपये का डाउनपेमेंट ओला को करना होगा। इसके बाद आपको हर महीने एक फिक्स ड्राइवर सब्सक्रिप्शन के साथ हर राइड पर ओला को कमीशन पे करना होगा। इसके अलावा आपको 15,000 रुपये बतौर सब्सक्रिप्शन फीस भी पे करनी होगी। यहां नहीं 3 साल बाद आप कार अपने नाम भी करा सकते हो। गौरतलब है कि अब तक कंपनी 2000 से भी ज्यादा कारें लीज पर दे चुकी हैं।

उबर से ऐसे होगी कमाई
- उबर में पीक ऑवर्स में सिंगल राइड के लिए 250 रुपए बोनस के रूप में मिलेगा।
- दिनभर में 12 राइड पूरी करने पर 4000 रुपए का बोनस मिलेगा।
- 7 राइड पूरी होने पर 700 रुपए का अलग बोनस मिलता है।
- उबर भी एयपोर्ट पर ड्राप करने के लिए 800 रुपये का बोनस देता है।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma