लगभग खत्‍म होने को है 2016। जाते-जाते नोटबंदी के साथ ये साल खुद को बड़े मायनों में यादगार साबित कर के जा रहा है। ऐसे में कुछ हैं जो नोटबंदी के सरकार के इस फैसले से बिल्‍कुल नहीं घबराए और कुछ रहे वो जिनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। ऐसे में जो नहीं घबराए उनमें उन लोगों की गिनती थी जिनके पास अच्‍छे बिजनेस आइडिया थे। मसलन पेटीएम को ही ले लीजिए। वैसे ये अकेला एक बिजनेस आइडिया नहीं था जो इस साल सबसे ज्‍यादा हिट रहा। ऐसे और भी कई बिजनेस आइडिया इस साल ने लोगों को दिए जिनको लोगों ने बहुत पसंद किया। आइए देखें कौन से थे वो बिजनेस आइडिया...।

1 . पेटीएम  
फोन रीचार्ज कंपनी के तौर पर शुरुआत करने वाली ये कंपनी कैश की कमी के दौरान लोगों के बहुत काम आई। अब आलम ये है कि कंपनी रिटेल पेमेंट्स से लेकर ई-कॉमर्स और अब न्यू एज बैंक तक जा पहुंची है। अब तो छोटी-छोटी दुकानों पर भी पेटीएम का बोलबाला नजर आने लगा है।

पढ़ें इसे भी : पेटीएम यूज कर रहे हैं तो जान लें ये चार बातें नहीं तो खाली हो जाएगा एकाउंट
3 . ओयो रूम्स
इस साल ओयो की भी खूब चर्चा रही। आपको भी अपने टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में सस्ते होटल रूम्स चाहिए तो गूगल पर जाकर ओयो रूम्स की तलाश कर लीजिए। ऐसा करने पर कंपनी आपको देश के लगभग हर हॉलीडे डेस्टिनेशन पर परफेक्ट होटल में कमरा दिला देगी।

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma