- स्कार्पियो घूमती रही शहर में, बंदूक की बट से पीटा

ALLAHABAD: जीरो रोड स्थित किसान खादी भंडार के मालिक राजेंद्र कुमार गौतम के बेटे सिद्धार्थ को सेंट जोसेफ कॉलेज के पास अगवा कर लिया गया। उनको स्कार्पियो में बैठाकर पूरे शहर का चक्कर लगाया गया और बंदूक की बट से पीटा गया। बुरी तरह इंजर्ड सिद्धार्थ को नैनी के नए पुल पर छोड़ दिया गया। आरोप है कि उनकी दुकान को खाली कराने के लिए यह सब किया गया। राजेंद्र कुमार शनिवार नाइट कर्नलगंज थाने पहुंचे और दुकान के मालिक राजीव राज अग्रवाल तथा पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।

दुकान खाली कराने का विवाद

बलरामपुर हाउस के रहने वाले राजेंद्र कुमार की जीरो रोड स्थित दुकान को क्ख् दिसंबर ख्0क्ख् को राजीव राज ने खरीद लिया था। इसी को खाली कराने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस मामले में मुकदमे भी दर्ज हुए। राजेंद्र का आरोप है कि फ् जुलाई नाइट उनका बेटा दुकान बंद कर स्कूटर से घर की ओर लौट रहा था तो उसे सेंट जोसेफ के पास राजीव राज ने रोक लिया और जबरन स्कार्पियो में बैठा लिया। स्कार्पियो शहर का चक्कर लगाती रही और उसे पीटा जाता रहा। धमकी दी गई कि दुकान न खाली की गई तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। उसे रात में आठ बजे अगवा किया गया और डेढ़ बजे के बाद छोड़ा गया। सिद्धार्थ रिक्शे से सेंट जोसेफ पहुंचा और स्कूटर लेकर घर आया।

Posted By: Inextlive