PATNA : बिहार के बड़े व्यवसायी और भाजपा नेता गुंजन खेमका की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि पटना के पालीगंज में एक आलू के कारोबारी को उसकी दुकान के बाहर ही गोली मारकर रंगदारों ने घायल कर दिया। कारोबारी अशोक कुमार गुप्ता से बदमाशों ने पांच ला रुपए रंगदारी मांगी थी।

पर्ची देकर मांगी थी रंगदारी

परिजनों के अनुसार एक माह पूर्व किसी अनजान व्यक्ति द्वारा एक पर्ची पर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। ये पर्ची अशोक कुमार को दिया था। अशोक कुमार ने इसकी शिकायत डीएसपी मनोज पांडे से की थी। जिसमें उसने अपनी जान को खतरा बताया था। कारोबारी के परिजनों का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

5 दिन में 5 लाख दो, वरना

व्यापारी को जो एक पर्ची मिली थी जिसमें लिखा था कि 5 ला 5 दिन में दे दो। वरना क्या होगा, शायद हम भी नहीं जानते हैं। अगर पुलिस केस किया तो तुहारे सारे परिवार के ऊपर मौत के काले साए मंडराने लगेंगे। इसलिए ज्यादा चालकी मत दिाना। पैसा कब देना है। ये जगह और समय हम तय करेंगे।

Posted By: Inextlive