Agra: दिनदहाड़े बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. कहीं लूट के इरादे से तो कहीं रंजिशन बदमाश पिस्टल की नोंक पर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. वेडनसडे को भी अज्ञात बदमाशोंं ने जूता कारोबारी को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. परिजनों ने पड़ोसियों से चल रहे मकान के विवाद को इसके पीछे होने की बात कही है. संवेदनशील इलाके को देखते हुए एरिया में पीएसी तैनात कर दी है.


पांच लोगों ने चलाई गोलियांहाजी चांद (40 साल) पुत्र युनूस निवासी मंटोला का एरिया के जूते फैक्ट्रियों में सोल का कारोबार था। चांद वेडनसडे दोपहर दो बजे मुईनुद्दीन कुरैशी पुत्र हाजी मेहराजुद्दीन की जूते की फैक्ट्री नाला मंटोला पर बैठा हुआ था। मुईनुद्दीन ने बताया कि उनके यहां पर एक बैंककर्मी आया और चांद से बातचीत करने लगा। इसी दौरान करीब पांच लोग हाथ में पिस्तोल ताने गली में आए और दुकान में आते ही हाजी चांद पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। पांच गोली लगने पर हाजी वहीं ढेर हो गया। हाजी का काम तमाम करने के बाद बदमाश पिस्टल हाथ में लेकर ऐलान करते हुए भाग गये।पीएसी तैनात


सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाजी चांद की लाश को पीएम हाउस भेज दिया। नाला मंटोला में दिन-दहाड़े हुई की घटना से लोग दहशत में आ गये। मौके की नजाकत को देखते हुए एसएसपी सुनील चन्द्र वाजपेयी ने एरिया में पीएसी तैनात कर दिया। मकान को लेकर विवाद

हाजी चांद के छोटे भाई ताजुद्दीन कुरैशी ने दो महीने पहले टीला अजमेरी खां में एक मकान इमरान पुत्र हारुन रशीद को बेच दिया था। ताजुद्दीन और इमरान दोनों ही थाना मंटोला में हिस्ट्रीशीटर हैं। मकान बेचने की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो घर में विवाद हो गया। हाजी चांद और पिता युनूस कुरैशी ने मकान को वापस करने के लिए इरफान पर दबाव डाला। इरफान के पिता हारुन रशीद ने मकान वापस करने के लिए मना कर दिया।पहले चलीं गोलियांमकान वापस करने को ताजुद्दीन लगातार इमरान से कह रह था। लेकिन इमरान मकान को वापस नहीं करना चाहता था। बात बड़े बुजुर्गों में पहुंची तो पंचायतें भी हुईं। पंचायत में भी बात नहींं बनी तो मामला झगड़े में बदल गया। दो महीने पहले ताजुद्दीन ने इमरान पक्ष को घेरकर फायरिंग तक कर दी। जिसमें इमरान के परिजन गुड्डू और शानू गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताजुद्दीन और पिता यूनुस कुरैशी को जेल भेज दिया। इसमें से यूनुस को जमानत मिल गई। ताजुद्दीन हाल में जिला जेल में बंद है। ताजुद्दीन ने जेल जाने से पहले पूरे परिवार को खत्म करने का ऐलान किया था।इमरान ने लिया बदला

हाजी चांद के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या हारून रशीद के बेटे इमरान, रिजवान और तीन अज्ञात लोगों ने की है। ताजुद्दीन की गोलियों से घायल हुए दोनों युवकों का बदला लेने की  इमरान ने कसम खा रखी थी। परिजनों के आरोप के अनुसार पुलिस ने इमरान पक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive