चायना के प्रोडक्ट्स की खिलाफत में उतरे चौक व्यापारी

ALLAHABAD: बाजारों में बिकने वाले चाइनीज प्रोडक्ट की खिलाफत ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा गुरुवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद चौक व्यापारियों ने चाइनीज सामानों के बायकाट करने की अपील की। उन्होंने अन्य दुकानों में जा-जाकर व्यापारियों और ग्राहकों को भी जागरुक किया।

तब सिर नही उठाएगा चीन

गुरुवार को चायना बायकाट फ्रंट उप्र के बैनर तले दर्जनों व्यापारियों ने जनजागरण अभियान चलाया। संयोजक आनंदजी टंडन पप्पन भैया और सह संयोजक रामप्रसाद यादव के नेतृत्व ऐतिहासिक नीम के पेड़ से शुरुआत हुई। नागरिकों से चीन निर्मित सामानों का पूर्ण बहिष्कार करने की अपील भी की गई। श्री टंडन ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था भारतीय बाजार पर निर्भर है। चीन भारत से आए पैसे का इस्तेमाल हमारे ही खिलाफ करता है। भारतीयों ने चीन निर्मित सामानों को खरीदना बंद कर दिया तो उसकी कमर टूट जाएगी। अभियान में जितेंद्र बजरंगी, संजय गुप्ता, अनुराग उपाध्याय, संजीव तिवारी, बृजेश सिहाना, लता उपाध्याय, रेखा यादव, रजत चौबे, विपलेंद्र द्विवेदी, लवकुश निषाद आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive