तीन घंटे बाद जार्जटाउन थाने के पास रोता हुआ मिला बच्चा

जिस नंबर से कॉल आई थी, उसे सर्विलांस पर लगाया गया

ALLAHABAD: प्रयाग रेलवे स्टेशन के पास से रविवार शाम कारोबारी के तीन साल के बेटे को अगवा कर लिया गया। इसके बाद बच्चे के चाचा के पास दो लाख की फिरौती का फोन आया। घर वाले कर्नलगंज थाने की पुलिस के पास पहुंचे। बच्चे की तलाश चल ही रही थी कि वह तीन घंटे बाद जार्जटाउन थाने के पास ही काली मंदिर पर भटकता हुआ मिल गया। सीओ वीरेंद्र कुमार ने बच्चे को फैमिली को सौंप दिया है। फिरौती के लिए फोन करने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है। घटना के बाद से नंबर स्विच ऑफ है।

घर के बाहर से गायब हुआ था बच्चा

प्रयाग स्टेशन के पास राममंगल कुशवाहा का घर है। वह कारोबारी हैं। उनका तीन साल का बेटा अंश घर के बाहर ही था कि तभी गायब हो गया। उसके गायब होने की जानकारी तब हुई जब राममंगल के छोटे भाई कमलेश के पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उनका भतीजा उसके पास है। भतीजे की सलामती चाहते हो तो दो लाख रुपए तैयार रखो। रुपए कहां और कैसे पहुंचाने हैं, यह बाद में बताया जाएगा। हिदायत दी गई थी कि पुलिस को खबर दी तो अंजाम बुरा होगा। फोन के बाद घर वाले सहम गए। बाद में लोग सीधे कर्नलगंज थाने पहुंचे। सीओ वीरेंद्र कुमार खुद तहकीकात में लग गए। वह खोजबीन में जुटे ही थे कि रात सात बजे के आसपास तीन साल के बच्चे की जार्जटाउन में मिलने की बात सामने आई। पुलिस फैमिली के लोगों के साथ स्पॉट पर पहुंची। बच्चा घर वालों को देखकर बिलखने लगा। आशंका है कि पकड़े जाने के डर से किडनैपर ने बच्चे को छोड़ दिया होगा। इस काम में कोई करीब का ही शामिल हो सकता है। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है।

Posted By: Inextlive