नहीं पहुंचे अधिकारी, उद्यमियों ने जताया विरोध

Meerut। कलक्ट्रेट स्थित बचत भवन में गुरुवार को होने वाली जिला उद्योग बंधु की बैठक का उद्यमियों एवं व्यापारियों ने बहिष्कार कर दिया। बहिष्कार का कारण उद्योग बंधु समिति के अध्यक्ष/ पदेन डीएम अनिल ढींगरा का बैठक में उपस्थित नहीं होना और अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में अनुपस्थिति में शाम 4:30 बजे तक भी किसी सक्षम अधिकारी का उपस्थित नहीं होना था। अन्य विभागों से भी ज्यादातर अधिकारी इस बैठक में नहीं पहुंचे।

उद्यमियों ने जताया विरोध

बैठक में शामिल होने आए आईआईए के चेयरमैन अनुराग अग्रवाल, सचिव अंकित सिंघल, अतुल भूषण गुप्ता, संजीव मित्तल, निपुन जैन, राजीव सिंघल आदि ने कलक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। उद्यमियों ने कहा कि गत मीटिंग में भी डीएम समेत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद बैठक का बहिष्कार कर उद्यमी बचत भवन से बाहर निकल आए थे। उद्यमियों का कहना था कि व्यापारियों, उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण एवं संवाद करने के लिए उद्योग बंधु समिति की बैठक ही एक मात्र माध्यम है लेकिन इस बैठक को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

Posted By: Inextlive