वाकई ये मजाक नहीं है अपनी एन्युअल सेल परफार्मेंस को इंप्रूव करने के लिए कई लग्जरी कार मैन्युफेक्चर कंपनीज ने ऐसी कारों के प्राइज में भारी कमी करके मार्केट में प्रेजेंट किया है.

अगर आप भी लेना चाहते हैं लग्जरी कार मगर बजट अलाउ नहीं करता है तो अब आपके पास अपनी विश पूरी करने का चांस है. मर्सीडीज, बीएमडब्लू, ऑडी वगैरह ने अपनी लग्जरी कारों पर भारी डिस्काउंट का अनाउंसमेंट किया है. कार मैन्युफेक्चरिंग कंपनियों की तरफ से लग्जरी कारों पर दस लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर करने की बात की जा रही है. कंपनियों को उम्मीद है कि इस तरह के डिस्कापउंट से उनकी डिमांड बढ़ेगी. एक ट्रेड मैग्जीन की न्यूज पर बिलीव करें तो ऑडी की 'A3' और बीएमडब्लू की 'X3' के प्राइज में हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसा ही कुछ मर्सिडीज बेंज़ ई क्लास के साथ भी कहा जा रहा है. जिसके प्राइज में 5 लाख रुपए तक की कमी की गई है. बीएमडब्लू की छोटी एसयूवी, एक्स 1 पर भी हैवी डिस्काउंट ऑफर हुआ है.

इन कारों में वो कारें भी हैं जो कुछ ही टाइम पहले लॉन्च हुई थीं. बीएमडब्लू ने अपने लग्जरी सेडान 5 सीरीज पर 7 लाख रुपए तक का डिस्काउंट किया है. कंपनी का इरादा है कि अट्रैक्टिव डिस्काउंट देकर इन कारों की सेल इंक्रीज कराई जाए. 2014 में लग्जरी कारों की सेल काफी अच्छी रही है बल्कि उनमें टेन परसेंट से भी ज्यादा का इंप्रूवमेंट रिकॉर्ड किया गया है. इसी बात की इंर्पोटेंस समझते हुए इन लग्जरी कारों की मेन्युफक्चरिंग कंपनियों ने इस तरह के हैवी डिस्काउंट की अनाउंसमेंट की है. एक स्पेयक्युलेशन के हिसाब से कहा जा रहा है कि 2014 में लग्जरी कारों की कुल सेल 35,000 के नंबर को क्रॉस कर जाएगी. इनमें टाटा की जैगुआर और वोल्वो भी शामिल हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth