बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का इंतजार कर रहे खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। लीग के तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में भारतीय स्‍टार शटलर साइना नेहवाल को पराजय का सामना करना पड़ा। जिससे अब इसमें भारतीय चुनौती खत्‍म हो गई है। वहीं पुरुष सिंगल्स में श्रीकांत तीसरी बार हार गए हैं।


तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में स्टार शटलर साइना नेहवाल की हार के साथ ही बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप "ए" में एक हार और जीत के बाद दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी साइना को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए लीग का तीसरा और अंतिम मुकाबला जीतना जरूरी था। हैदराबादी खिलाड़ी को शुक्रवार को चीनी ताइपे की गत चैंपियन ताइ जू यिंग के हाथों 21-16, 18-21, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। यह मुकाबला 50 मिनट तक चला। ग्रुप "बी" में 22 वर्षीय श्रीकांत को अपने अंतिम लीग मुकाबले में मात्र 32 मिनट में चीनी ताइपे के टिएन चेन से 17-21, 13-21 से हार मिली। साइना पर 4-1 की बढ़त
पहले मुकाबले में नोजोमी आकुहरा को हराने वाली साइना ने दूसरे मैच में कैरालिना मारिन को पराजित किया था। साइना की हार से नोजोमी और मारिन अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रहीं। नोजोमी अपने सभी मुकाबले जीतकर ग्रुप में शीर्ष पर, जबकि मारिन दूसरे स्थान पर रहीं। साइना ने दमदार शुरुआत करते हुए पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों में एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्कर हुई, लेकिन अंत में यिंग ने बाजी मार ली। तीसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी लय में नहीं दिखी और यिंग ने इसका पूरा फायदा उठाया। यिंग ने पहले साइना पर 4-1 की बढ़त बनाई फिर इसे 17-9 किया और फिर जल्द ही इसे जीतने के साथ अगले दौर में भी प्रवेश कर लिया।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra