एसटीएफ ने मुंडेरा स्थित एक शिक्षण संस्थान से नितेश राजपूत को दबोचा

दर्जनों मार्कशीट, माइग्रेशन, मोहरें, मोबाइल फोन, पिस्टल व कार बरामद

ALLAHABAD: एसटीएफ ने बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना और द वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ रविन्द्र ओपन स्कूलिंग हायर सेकेंड्री एक्जामिनेशन बोर्ड की फर्जी वेबसाइड बनाकर अंक पत्र व सार्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त मुंडेरा क्षेत्र निवासी नितेश राजपूत पुत्र रामसिया है। इसके पास से टीम ने दर्जनों मार्कशीट, माइग्रेशन, रजिस्ट्रेशन कार्ड, एडमिशन कार्ड, मोहरें, स्क्रीन शाट वाट्सएप, लैपटाप, मोबाइल फोन, पिस्टल व एक कार बरामद हुई है।

एसटीएफ के अनुसार मुखबिर से जानकारी के आधार पर मुंडेरा स्थित आइकान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल तथा नितेश स्टडी सेंटर के नाम से संचालित करने वाले नितेश राजपूत को पकड़ा गया। ये कौशांबी का मूल निवासी है। उसने बताया कि शिक्षण संस्थाओं के प्रचार प्रसार के लिए जस्ट डील पर अपना फोन नम्बर तथा ई मेल आईडी अपलोड किया था। उस पर मेरठ के प्रवीन सिंह, अजय ने सम्पर्क किया। उन्होने अपने गिरोह से जोड़ा। गिरोह एक छात्र से बीस से पचास हजार रुपए लेकर बिहार संस्कृत बोर्ड व द वेस्ट बंगाल काउंसिल बोर्ड के अंक पत्र और सार्टिफिकेट उपलब्ध कराता था। गिरोह से जुड़ने के बाद जब मामले की समझ आई तो खुद ही धीेरे धीरे सर्टिफिकेट तैयार करने लगा। इसके साथ ही दोनों बोर्ड की फर्जी वेबसाइट बनाकर उसका गलत इस्तेमाल करने लगा। एसटीएफ ने उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में अभियोग पंजीकृत कराया है।

Posted By: Inextlive