एक बार फ‍िर विदेश में भारत का परचम फहराया है। इस बार ये काम किसी खिलाड़ी एक्‍टर बिजनेसमैन या नेता ने नहीं किया बल्कि ये काम किया है सिंगापुर में रहने वाले भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने। दरअसल जानकारी है कि सिंगापुर में दक्षिण कोरियाई नागरिक की जान बचाने वाले 16 लोगों में शामिल एक 33 वर्षीय भारतीय सॉफ्टवेयर इंजिनियर को सम्मानित किया गया है।

ऐसी है जानकारी
इस पूरी घटना को लेकर जानकारी दी गई है कि दक्षिण कोरियाई नागरिक किम सियोंग मो अचानक एक ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गए थे। इन्हें चक्के के नीचे से निकालने के लिए इन 16  लोगों ने मिलकर ट्रक को उठा लिया और सियोंग को बचा लिया। इन 16 लोगों में से एक भारत में तमिलनाडु के कांचीपुरम के रहने वाले आसिफ इकबाल 23 जुलाई को ऑफिस हिफलक्स इनोवेशन सेंटर के पास लंच के लिए बाहर आए हुए थे। यहां ये सब देखकर उन्होंने किम को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला।
आसिफ ने बताया घटना के बारे में
सिंगापुर में भारतीय समुदाय पर आधारित एक साप्ताहिक को आसिफ ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने किम का कंधा पकड़ा। वहीं उनके साथ के अन्य लोगों ने भी उनकी इस काम में पूरी मदद की। इस घटना को लेकर आसिफ ने बताया कि उन्होंने किम को लगातार होश में रखने की कोशिश की। इस कोशिश में उन्होंने उससे कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। तुम बिल्कुल सुरक्षित हाथ में हो।

उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने शेयर किया वीडियो
आसिफ और अन्य लोगों की ऐसी मदद पर सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स ने आसिफ को 16 अन्य भले लोगों के साथ बीते सप्ताह सम्मानित किया। इन लोगों को सार्वजनिक साहस दिखाने के लिए सम्मानित किया गया। यहां के उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री तेयो ची हीयान ने इसपर करीब 90 सेकंड का एक विडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ये सब राहगीर मिलकर किम को ट्रक के नीचे से निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma