Uttarakhand West Bengal By-Election Results 2019 उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना खत्म हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने तीनों विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं उत्तराखंड में पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है।


देहरादून/कोलकाता (पीटीआई)। Uttarakhand, West Bengal By-Election Results 2019 पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की राजनीतिक पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के तपन देब सिन्हा ने कलियागंज सीट पर भाजपा के उम्मीदवार कमल चंद्र सरकार को 2,304 वोटों से हराकर जीत हासिल की है। चुनाव आयोग ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं, टीएमसी के उम्मीदवार प्रदीप सरकार ने खड़गपुर सदर विधानसभा उपचुनाव में 20,811 मतों से जीत दर्ज की है। इसके अलावा एक अन्य विधानसभा क्षेत्र करीमपुर में भी टीएमसी ने भारी मतों से जीत दर्ज कर ली है। झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: विकास के लिए रघुवर दास को सहयोग करें25 नवंबर को हुए थे उपचुनाव
इसके अलावा, उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है। भाजपा के चंद्र पंत ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंजू लांथी को हरा दिया है। बता दें कि पिथौरागढ़ सीट के लिए उपचुनाव 25 नवंबर को हुए थे, वहीं गुरुवार को सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई। इस साल जून में भाजपा के विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की मृत्यु के बाद उपचुनाव की आवश्यकता थी। इस सीट से समाजवादी पार्टी के मनोज भट्ट भी मैदान में थे।

Uttarakhand: Bharatiya Janata Party (BJP) candidate Chandra Pant defeats Congress party's Anju Lunthi in Pithoragarh assembly by-polls. pic.twitter.com/uvrRFHgpYB

— ANI (@ANI) November 28, 2019

Posted By: Mukul Kumar