नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस दाैरान बिहार में आज वामदलों ने बंद किया है। यहां पर सड़कों पर प्रदर्शन जारी है। इसके अलावा ट्रेनें आदि भी रोकी जा रही हैं।


पटना (पीटीआई/एएनआई)। नागरिकता (संशोधन) कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स के खिलाफ देश में जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। यूपी से लेकर दिल्ली तक लोग सड़कों पर उतरे हैं। बिहार में भी इसके खिलाफ चिंगारी भड़की है। यहां पर आज बंद बुलाया गया है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। समर्थकों ने ट्रेन व ब रोकने की कोशिश की है। जमकर हो रही सरकार विरोधी नारेबाजी लखीसराय में वामदल के कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। उन्होंने शहर के शहीद द्वार के पास मुख्य सड़कों को जाम कर दिया। कई जगहों पर टायर आदि सड़कों पर जलाए गए। लोगों ने वाहनों को भी आग के हवाले करने की कोशिश की। पुलिस कर्मी प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। आरपीएफ भी अलर्ट है।

Posted By: Shweta Mishra