ट्विंकल खन्ना ने कहा है कि वह एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत के लिए खड़ी हैं जहां शांतिपूर्ण विरोध एक संवैधानिक अधिकार है। ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर यह बात कही और इसके साथ एक ट्वीट भी शेयर किया जिसे उन्होंने पिछले सप्ताह लिखा था।

मुंबई (आईएएनएस)। एक दिन पहले बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कहा था कि उन्होंने 'गलती से' जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों का एक ट्वीट लाइक कर लिया था, अब उनकी पत्नी और लेखक ट्विंकल खन्ना ने कहा है कि वह एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत के लिए खड़ी हैं जहां शांतिपूर्ण विरोध एक संवैधानिक अधिकार है। ट्विंकल ने मंगलवार शाम इंस्टाग्राम पर यह बात कही और इसके साथ उन्होंने& एक ट्वीट भी शेयर किया, जिसे उन्होंने पिछले सप्ताह लिखा था। उन्होंने ट्वीट किया था, 'जाति, रंग, धर्म और इस तरह के अन्य सामाजिक निर्माणों के आधार पर भेदभाव, मानवीय स्थिति की मौलिक और नैतिक अखंडता के खिलाफ हैं।'

View this post on Instagram

That was last week and now add oppressing the voices of our students by using violence and we have crawled even further into the dark tunnel. I stand by a secular, democratic India where peaceful dissent is our constitutional right.

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on Dec 17, 2019 at 3:05am PST


ट्विंकल ने कहा, छात्रों की आवाज को दबाया जा रहा
इंस्टाग्राम पर इस ट्वीट को शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा, 'यह पिछले सप्ताह था और अब हिंसा का उपयोग करके हमारे छात्रों की आवाज को दबाया जा रह है और हम कुछ नहीं कर रहे हैं। मैं एक धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक भारत के साथ खड़ी हूं, जहां शांतिपूर्ण विरोध हमारा संवैधानिक अधिकार है।' अक्षय इस समय कई लोगों के भारी विरोध का सामना कर रहे हैं, उन्होंने इसपर अपनी सफाई में कहा कि वह 'गलती से' जामिया के एक विवादित ट्वीट को लाइक कर बैठे।

Akshay Kumar on Jamia Millia Islamia University: लोगों को पसंद नहीं आया अक्षय का यह 'लाइक'


स्टूडेंट्स की पिटाई वाला वीडियो अक्षय ने किया लाइक

बता दें कि अक्षय ने ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो 'लाइक' कर दिया जिसमें पुलिसवाले प्रोटेस्ट कर रहे कुछ स्टूडेंट्स की पिटाई करते दिख रहे हैं। यह वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने इसके साथ लिखा था, 'बधाई हो, जामिया में आजादी मिली है।' जैसे ही लोगों की नजर अक्षय के इस 'लाइक' पर गई उन्होंने इस एक्टर पर तीखे हमले शुरू कर दिए जिसके बाद न सिर्फ उन्होंने इसे 'अनलाइक' किया बल्कि माफी भी मांगी। अक्षय की इस गलती के बहाने लोगों ने एक बार फिर उनकी कैनेडियन सिटिजनशिप पर सवाल खड़े कर दिए जबकि वह कुछ दिन पहले कह चुके हैं कि उन्होंने इंडियन पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है।

Regarding the &like&य on the tweet of Jamia Milia students, it was by mistake. I was scrolling and accidentally it must have been pressed and when I realised I immediately unliked it as In no way do I support such acts.

— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 16, 2019 Posted By: Mukul Kumar