केन्‍द्र सरकार ने दिल्‍ली से गुड़गांव के बीच केबल कार चलाने का फैलसा लिया है। मुगलवार को केंद्रीय सड़क और हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने इसका ऐलान किया है। गडकरी ने बताया कि दिल्ली के धौला कुआं से गुड़गांव के मानेसर तक जल्द ही केबल कार सर्विस शुरू की जाएगी।


केंद्रीय सड़क और हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानाकरीकेंद्रीय सड़क और हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरु करना चाहती है। गडकरी ने उम्मीद जताई है कि इस प्रोजेक्ट पर इस साल ही काम शुरू कर दिया जाएगा। हरियाणा ग्लोबल इनवेस्टर्स सम्मेलन में बोलते हुए गडकरी ने ये बताया कि राज्य के लिए 9 नेशनल हाइवे का ऐलान कर दिया गया है। अस हाईवे की लागत लगभग 8 हजार करोड़ है। हरियाणा को पानीपत के रास्ते से भी दिल्ली से जोड़ा जाएगा। पहले चरण में सोनीपत के पल्ला से दिल्ली के वजीराबाद तक काम चल रहा है। इस रूट पर ट्रेफिक अधिक होने के चलते सरकार ने केबल कार चलाने का निर्णय लिया है।

Posted By: Prabha Punj Mishra