- बिछिया एरिया के दर्जन भर मोहल्लों में है डेन नेटवर्क का केबल कनेक्शन - केबल ऑपरेटर पर ज्यादा बकाया होने पर डिस्ट्रिब्यूटर्स ने काटा कनेक्शन - लगभग 45000 लोग एक हफ्ते से नहीं देख पा रहे टीवी GORAKHPUR: टीवी के शौकीन हैं तो समझ सकते हैं कि अगर एक दिन भी अपना फेवरेट प्रोग्राम मिस हो जाए तो कैसा लगता है। कुछ ऐसा ही बिछिया एरिया के 3000 घरों के लोग महसूस कर रहे हैं। हर माह बराबर पेमेंट करने के बावजूद एक हफ्ते पहले इन लोगों का केबल कनेक्शन डिसकनेक्ट कर दिया गया है। वजह है कि डेन नेटवर्क की फ्रेंचाईजी लिए केबल ऑपरेटर के ऊपर करीब 30 लाख रुपए का बकाया। जिसके चलते डेन नेटवर्क के डिस्ट्रिब्यूटर्स ने एरिया के सभी कनेक्शन काट दिए हैं। जिसके चलते लगभग 45000 लोग अपने फेवरेट टीवी प्रोग्राम्स से महरूम हैं। वहीं, केबल ऑपरेटर का कहना है कि तीन दिन पहले ही कनेक्शन कटा है जिसे जल्द ही डेन नेटवर्क के अधिकारियों से बातचीत कर चालू करा दिया जाएगा। कैसे देखें टीवी बता दें, एक हफ्ते से बिछिया एरिया के दर्जन भर से ऊपर मोहल्लों के घरों में केबल कनेक्शन कटे हुए हैं। जिससे गृहणियां न तो सीरियल्स देख पा रही हैं, न ही बच्चे ही अपने फेवरेट कार्टून चैनल्स का मजा ले पा रहे हैं। वहीं, नौकरी पेशा लोग भी मनोरंजन और न्यूज चैनल देखने के लिए परेशान हैं। इसकी वजह है कि एरिया में डेन नेटवर्क की फ्रेंचाईजी लिए पंकज सिन्हा पर करीब 30 लाख रुपए का बकाया है, जो उन्होंने डेन डिस्ट्रिब्यूटर्स के पास जमा नहीं किया है। यही वजह है कि कई बार बकाए के लिए कहने के बाद आखिरकार एक हफ्ते पहले डेन डिस्ट्रिब्यूटर्स ने एरिया के केबल कनेक्शन काट दिए। 'कंज्यूमर ही नहीं देते पूरे पैसे' वहीं, जब फ्रेंचाईजी संचालक पंकज सिन्हा से बात की गई तो उनका कहना था कि जनवरी 2017 से केबल का रेट बढ़ गया था। पहले 150 रुपए प्रति कनेक्शन था, लेकिन जब जनवरी से 200 रुपए प्रति कनेक्शन रेट हो गया तो कंज्यूमर्स देने में आनाकानी करने लगे। ऐसे में किसी तरह नवंबर तक कंज्यूमर्स का 150 रुपए में कनेक्शन चलाया गया, लेकिन जब डेन कंपनी को बकाया राशि नहीं जमा किया जा सका तो उन्होंने 30 नवंबर को कनेक्शन काट दिया है। केबल ऑपरेटर का कहना है कि करीब 70 प्रतिशत कनेक्शन होल्डर्स ऐसे हैं जो 150 रुपए देते हैं और 10 प्रतिशत ऐसे कनेक्शन होल्डर्स हैं जो 200 रुपए देते हैं। वहीं 20 प्रतिशत ऐसे भी हैं जो महज 100 रुपए प्रति माह केबल का चार्ज देते थे। लेकिन अब कंपनी 200 रुपए प्रति कनेक्शन का चार्ज वसूलने की बात कर रही है। रहा सवाल बकाया राशि का तो उसे किश्तों में जमा कर दिया जाएगा। प्रभावित मोहल्ले सर्वोदय नगर, ताड़ीखाना, गायत्रीनगर, राहुल नगर, सिंहासनपुर, बगिया, खुद्दीटोला, आजाद नगर, शास्त्रीनगर, कुम्हार टोला, अकोलवा आदि कोट्स हर माह केबल ऑपरेटर पैसा ले जा रहा था, लेकिन अचानक से कनेक्शन काट दिया गया है। कनेक्शन काटने से पहले सूचना तो देनी चाहिए थी। अपर्णा, स्टूडेंट एक हफ्ते से टीवी पर कुछ नहीं आ रहा है। कई बार केबल ऑपरेटर से संपर्क किया गया, लेकिन वह सुनने को तैयार ही नहीं है। पैसा बढ़ाने की बात करता है, लेकिन पैसा बढ़ाने के बाद भी केबल काट दिया है। सुमन, हाउसवाइफ वर्जन पेमेंट नहीं मिला था, इसलिए काट दिया गया था। लेकिन इधर पेमेंट किया गया है। चालू कर दिया गया है, लेकिन अगर फ्रेंचआईजी वाले ने काटा है तो उसे कंज्यूमर्स को जोड़ना चाहिए। मनीष, मैनेजर, डेन नेटवर्क गोरखपुर जब कंज्यूमर्स प्रति माह रकम जमा कर रहे थे तो फिर बिना किसी सूचना के कनेक्शन कैसे काट दिया गया। मामला संज्ञान में है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। - पंकज श्रीवास्तव, अपर सिटी मजिस्ट्रेट, गोरखपुर

Posted By: Inextlive