खेलों के लिहाज से साल 2019 काफी महत्वपूर्ण है। इस साल कर्इ बड़े-बड़े इवेंट खेले जाएंगे। कुल मिलाकर देखें तो 2019 में 24 वर्ल्ड कप या वर्ल्ड चैंपियनशिप खेली जाएंगी जिसमें क्रिकेट वर्ल्ड कप सबसे बड़ा है।


कानपुर। खेल प्रेमियों के लिए साल 2019 काफी रोचक होने वाला है। इस साल क्रिकेट, फुटबाॅल और वेटलिफ्टिंग में वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट खेले जाएंगे। इनमें सबसे लोकप्रिय क्रिकेट वर्ल्ड कप है जो जून-जुलाई में खेला जाएगा। इस बार का विश्व कप कई मायनों में अलग है। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और पहली बार होगा कि टेस्ट खेलने वाले सभी देश इसमें शामिल नहीं होंगे। दरअसल जिंबाब्वे और आयरलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वाॅलीफाई नहीं कर पाए और इस बार कोई भी एसोसिएट टीम विश्व कप का हिस्सा नहीं बनी।क्यों है 2019 क्रिकेट वर्ल्ड खास


2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप इस बार इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित किया जाएगा। इंग्लैंड को पांचवी बार विश्व कप की मेजबानी मिली है। यह टूर्नामेंट 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा। सभी 10 टीमें नौ लीग मैच खेलेंगी। 46 दिन में कुल 48 मैच खेले जाएंगे।इस साल इन खेलों में भी होगा वर्ल्ड कप और वर्ल्ड चैंपियनशिप -

खेलवर्ल्ड कप/वर्ल्ड चैंपियनशिपजगहदिन
हैंडबाॅलवर्ल्ड चैंपियनशिप (पुरुष)यूएई5 जनवरी - 1 फरवरी
स्कीइंगवर्ल्ड स्की चैंपियनशिपस्वीडनफरवरी 5-17
साइकिलिंगवर्ल्ड ट्रैक चैंपियनशिपपोलैंड27 फरवरी - 3 मार्च
मल्टी स्पोर्ट्सस्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्सयूएईमार्च 14-21
टेबल टेनिसवर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिपहंगरीअप्रैल 21-28
आइस हाॅकीवर्ल्ड चैंपियनशिपस्लोवाकियामई 3-19
फुटबाॅलवुमेंस वर्ल्ड कपफ्रांस7 जून से 7 जुलाई
बीच वाॅलीबालवर्ल्ड चैंपियनशिपजर्मनी28 जून से 7 जुलाई
नेट बाॅलवर्ल्ड कपइंग्लैंडजुलाई 12-21
स्वीमिंगवर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिपसा. कोरियाजुलाई 12-28
मल्टी स्पोर्ट्सवर्ल्ड पुलिस एंड फाॅयर गेम्सचीनअगस्त 8-18
स्वीमिंगवर्ल्ड स्वीमिंग चैम्प्ससा. कोरियाअगस्त 9-25
बाॅस्केटबाॅलबाॅस्केटबाॅल वर्ल्ड कपचीन31 अगस्त - 15 सितंबर
वेटलिफ्टिंगवर्ल्ड चैंपियनशिपथाईलैंडसितंबर 16-25
मल्टी स्पोर्ट्सवर्ल्ड अरबन गेम्सयूएसए
बाॅक्सिंगवर्ल्ड चैंपियनशिप (पुरुष)रूससितंबर 7-21
रग्बीवर्ल्ड कपजापान20 सितंबर 2 नवंबर
साइकिलिंगरोड वर्ल्ड चैंपियनशिपयूकेसितंबर 22-29
एथलेटिक्सवर्ल्ड चैंपियनशिपकतर28 सितंबर से 6 अक्टूबर
जिमनास्टिक्सवर्ल्ड चैंपियनशिपजर्मनीअक्टूबर 4-13
बाॅक्सिंगवर्ल्ड चैंपियनशिपटर्कीअक्टूबर
मल्टी स्पोर्ट्सवर्ल्ड बीच गेम्सयूएसएअक्टूबर 10-15
मल्टी स्पोर्ट्ससमर मिलिट्री वर्ल्ड गेम्सचीनअक्टूबर 18-27
हैंडबाॅलवर्ल्ड चैंपियनशिपजापान30 नवंबर से 15 दिसंबर

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari