आतंकवाद पर राष्ट्र के नाम संबोधन में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह आईएस और इसके जैसे दूसरे आतंकी संगठनों को खत्म करके ही दम लेंगे।उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया में गोलीबारी की घटना एक आतंकी हमना है और आईएस जैसे संगठनों पर साथी देशों के साथ मिलकर अमेरिकी कार्रवाई जारी रहेगी। अगर ऐसे आतंकी संगठनों में से किसी ने भी अब अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उसको कड़ा जवाब दिया जायेंगा।


आतंक से लड़ाई को लंबा नहीं चलाना चाहतेअमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साफ किया है कि वह आतंकवाद से किसी लंबी लड़ाई में नहीं उलझना चाहते। इसीलिए आतंकवाद को खत्म करने के लिए सभी देशों को आगे आना होगा। ओबामा ने अमेरिका आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग को और ज्यादा सख्त करने की बात कही। हाल ही में कैलिफोर्निया में हुए हमले के बाद ओबामा के इस संबोधन को आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाने के इरादे के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले दिनों आईएसआईएस ने सन बर्नार्डिनो में हुई गोलीबारी के पीछे अपना हाथ होने का दावा किया था इस गोलीबारी में 14 लोग मारे गए थे।गोलीबारी एक आतंकी कारवाही थी


राष्ट्रपति ने संदिग्ध पाकिस्तानी मूल के दंपत्ति ताशफीन मलिक और सैयद रिजवान फारुक का जिक्र करते हुए कहा कि हालाकि अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि हत्यारों को विदेशों में स्थित किसी आतंकवादी संगठन ने ऐसा करने का निर्देश दिया था या वे यहां अमेरिका में किसी बड़े षडयंत्र का हिस्सा थे। लेकिन यह स्पष्ट है कि उन दोनों ने इस्लाम की उस गलत व्याख्या को अपनाकर कट्टरपंथ के अंधकारमय मार्ग पर चलना शुरू कर दिया था, जो अमेरिका और पश्चिम के खिलाफ युद्ध की अपील करता है। उन्होंने असॉल्ट हथियार, गोला बारूद और पाइम बम एकत्र किए थे इसलिए यह एक आतंकवादी कृत्य था, जिसके चलते निर्दोष लोगों की हत्या की गयी थी।कैंसर से की आतंकवाद की तुलना ओगामा ने कहा कि अमेरिका  9/11 के बाद से ही आतंकवादियों से युद्ध लड़ रहा है और अब ऐसा लगने लगा है कि अमेरिका एक लाइलाज कैंसर से लड़ रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है, उन्होंने उम्मीद जताई की जल्दी ही वे आतंकवाद से पार पा लेंगे। उन्होंने दावा किया कि वे इस्लामिक स्टेट और दूसरे आतंकी संगठनों को खत्म कर देंगे जो देश के लिए खतरा बन गए हैं।अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा अपने सर ली ओबामा ने ये भी कहा कि देश का प्रमुख कमांडर होने के नाते अमेरिकी लोगों की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। वे इस्लामिक स्टेट को उसकी जमीन पर ही रोक रहे हैं, उसकी फंडिंग पर रोक लगायी जा रही है और अन्य लड़ाकों को भर्ती करने से भी उन्हें रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी इंटेलिजेंस और कानून प्रवर्तन संगठनों ने अनगिनत हमलों को रोककर देश के लोगों को सुरक्षित रखा है।ओसामा बिन लादेन की मौत का जिक्र भी किया

ओबामा ने देश वासियों को संतुष्ट करने के लिए ओसामाबिन लादेन की मौत का भी जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिकी सेना ने आतंकवादियों के कई सुरक्षित ठिकानों को हमला करने खत्म कर दिया और और ओसामा को उसके ठिकाने पर जाकर मार गिराया। उन्होंने कहा देश के अंदर आतंकवादियों से मिलकर लड़ना होगा। अातंकियों को हथियारों की उपलब्धता को खत्म करानी होगी ताकि वो सैन बरनार्डिनों जैसे हमलों को ना दोहरा सकें। हालाकि उन्होंने इराक और सीरिया में एक और लंबी व भारी जमीनी लड़ाई से इंकार किया है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth