बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर के एक साक्षात्कार के आधार पर बात करें तो फिल्हाल बिना आधिकारिक कोच के श्रीलंका दौरा कर रही भारतीय क्रिकेट टीम को आने वाले सितंबर महीने में नया कोच मिल सकता है। वैसे चर्चा है कि इस बार एक की जगह दो कोच हो सकते हैं।


बिना कोच के खेल रही है क्रिकेट टीम भारतीय टीम अभी विदेशी दौरे पर है और वो भी बिना कोच के। डंकन फ्लेचर की भारत से विदाई के बाद काफी समय से टीम इंडिया इसी स्थिति के साथ मैदान पर उतर रही है लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर के हवाले से खबर सामने आ रही है कि नये मुख्य कोच पर फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति से मशविरे के बाद सितंबर में लिया जायेगा । भारतीय टीम को अक्तूबर में दक्षिण अफ्रीका से घरेलू श्रृंखला खेलनी है। खबर ये भी है कि टीम इंडिया को जल्द ही एक नहीं बल्कि दो कोच मिल सकते हैं। एक टेस्ट टीम के लिए और दूसरा वनडे टीम के लिए।सितंबर में में हो जाएगा फैसला
ठाकुर ने कहा कि भारत को दक्षिण अफ्रीका भारत के 72 दिन के दौरे पर चार टेस्ट, पांच वनडे और तीन T20 मैच खेलने हैं और नये कोच की नियुक्ति का फैसला जो क्रिकेट सलाहकार समिति पर छोड़ दिया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं वो सितंबर तक अपने सुझाव बीसीसीआई को सौंप देगी। उन्होंने स्वीकार किया कि किसी भी टीम के लिये पूर्णकालिक कोच बहुत जरूरी है और बेशक इस पर फैसला होने में समय लगा पर अब  सितंबर में कोच की घोषणा कर दी जाएगी। अनुराग ठाकुर ने शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा कि वे पिछले कुछ महीने से टीम निदेशक हैं और उनके साथ टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन एक पूर्णकालिक कोच का अपना महत्व है और वो जल्दी  ही ले लिया जाएगा। हो सकते हैं दो कोच इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन खबरों के मुताबिक दो कोच की नियुक्ति को लेकर जल्द कोई घोषणा हो सकती है। खबरों में ये भी कहा गया है कि ये फैसला भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले हो सकता है। दक्षिण अफ्रीका जल्द ही अपने अब तक के सबसे लंबे भारत दौरे पर आने वाली है। ऐसे में कहा जा रहा है कि टेस्ट और वन डे मैचों की अलग अलग रणनीतियों के मद्देनजर दोनों टीमों के लिए दो अलग विशेषज्ञ कोच नियुक्त किए जा सकते हैं। ये फैसला भी गांगुली, तेंदुलकर और लक्ष्मण की सलाहकार समिति की सलाह पर ही लिया जाएगा।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth