क्रिकेट मैदान में आए दिन रिकाॅर्ड बनते और टूटते हैं। ऐसा ही एक अनोखा रिकाॅर्ड बना इंग्लैंड के काउंटी मैच में जहां अलग-अलग टीमों से खेल रहे दो जुड़वा भाईयों ने एक-दूसरे को एक ही तरह से आउट किया।

कानपुर। कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितताओं को खेल है, एक्सपेक्टेशन यहां फेल है। स्टैंड में बैठे फैंस ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक मैच ऐसा भी होगा जिसमें दो जुड़वां भाई एक-दूसरे को आउट करेंगे वो भी एक ही तरह से। ऐसा हुआ है इंग्लैंड में चल रहे एक काउंटी मैच में। लैंकशाॅयर और लिसेस्टशाॅयर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बुधवार को जब कैलम पार्किंसन ने अपने जुड़वां भाई मैट पार्किंसन को आउट किया तो उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया।
भाई ने भाई को किया आउट
बुधवार को लैंकशाॅयर की तरफ से खेल रहे मैट पार्किंसन को उनके जुड़वां भाई कैलम ने चार रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसी के साथ कैलम का बदला भी पूरा हुआ। दरअसल इससे पहले मैट ने भी लिसेस्टशाॅयर की तरफ से खेल रहे कैलम को पहली पारी में 29 रन के स्कोर पर एलबीडबल्यू ही आउट किया था। इसी के साथ एक मैच में दो जुड़वां भाईयों ने एक-दूसरे को एलबीडब्ल्यू आउट कर नया इतिहास रच दिया।

It's been a week for the Parkinson twins in the County Championship! 👦👦
1st inns: Matt gets Callum LBW
2nd inns: Callum gets Matt LBW
We can't wait to see how this ends! https://t.co/38eqUB2gwm pic.twitter.com/qmmS3YWE0Q

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) 26 September 2019
अभी भी जारी है मुकाबला
खबर लिखे जाने तक लैंकशाॅयर बनाम लिसेस्टशाॅयर के बीच जारी इस चार दिनी मैच में दोनों टीमों ने एक-एक पारी खेल ली थी। लिसेस्टशाॅयर ने जहां फर्स्ट इनिंग में 155 रन बनाए थे वहीं लैंकशाॅयर की टीम 170 रन रन पर सिमट गई। लिसेस्टशाॅयर ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari