- एक से 31 जुलाई तक जिले में चलेगा महाभियान

- वंचित मतदाताओं का नाम घर-घर जाकर किया जाएगा शामिल

मेरठ : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शासन ने हर मतदाता का वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए महा अभियान चलाने की तैयारी शुरू की है। एक से 31 जुलाई तक चलने वाले अभियान के तहत घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम की जांच होगी और वंचित मतदाताओं को जोड़ा जाएगा।

बचत भवन में हुई मीटिंग

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए महा अभियान 'कोई मतदाता न छूटे' शुरू करने की तैयारी शुरू की है। इसी संबंध में सोमवार को बचत भवन में एडीएम वित्त गौरव वर्मा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। एडीएम ने बताया कि एक से 31 जुलाई तक जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा।

आवेदन करना होगा

इसके लिए पात्र नागरिक को प्रारूप 6 के तहत आवेदन करना होगा। साथ ही 9 और 23 जुलाई को भी दो विशेष अभियान शुरू किए जाएगे।

Posted By: Inextlive