- मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज में मेरिट बेसिस पर होते हैं एडमिशन

- स्टूडेंट्स को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के साथ मिलती है इंग्लिश स्पीकिंग की ट्रेनिंग

GORAKHPUR : सिटी में कॉमर्स की पढ़ाई के लिए असुरन चौक स्थित मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज हॉट च्वाइस है। डीडीयूजीयू से एफिलिएटेड इस कॉलेज में एनुअल एग्जाम्स खत्म हो चुके हैं और न्यू सेशन में एडमिशन जारी हैं। बी.कॉम फ‌र्स्ट इयर में एडमिशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 20 जून डिसाइड की गई है।

College profile

Name : Madhusudan Das Degree College

Address: Asuran Chowk, Gorakhpur

Established: 8 August, 2003

Affiliation: Deen Dayal Upadhyay Gorakhpur University

Aim: इस कॉलेज को स्थापित करने के पीछे यह मकसद था कि स्टूडेंट्स को क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड कराई जाए। कॉलेज को स्व। राय बहादुर मधुसूदन दास जी की याद में स्थापित किया गया था। उन्होंने अपना पूरा जीवन पूर्वी क्षेत्र में शिक्षा जगत के उत्थान और विकास में समर्पित कर दिया। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए कॉलेज प्रशासन जी-तोड़ मेहनत करता है।

Top courses offered

- B.Com

- M.Com

- BBA

- MBA

- MCA

Note- These courses are also offered through distance learning।

Documents required for admission

- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मार्कशीट

- हाईस्कूल सर्टिफिकेट

- कैरेक्टर सर्टिफिकेट

- टीसी की ओरिजिनल कॉपी

- एससी-एसटी, ओबीसी अप्लिकेंट्स को इनकम सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट

- अंतिम संस्था का प्रमाण पत्र

- एप्लिकेशन फॉर्म पर पासपोर्ट साइज का सेल्फ अटेस्टेड फोटो

- स्पोटर्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउटिंग, हैंडीकैप्ड का सर्टिफिकेट (अगर है तो)

Important dates:

Last date to submit application form (B.Com I)- 20 June 2015

Application on- Merit basis

First cut off list- 15 June

Connect to your college

कांटेक्ट नंबर- 0551-6535111, 9794681147

वेबसाइट- www.mddcollege.com

कॉलेज को खुले क्फ् साल हो गए। तब से नियमित सत्र चल रहे हैं। पूरी कोशिश होती है कि यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जाए। न्यू सेशन में एडमिशन के लिए अप्लिकेशन फॉर्म का डिस्ट्रीब्यूशन शुरू कर दिया गया है।

डॉ। प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज

Posted By: Inextlive