80 प्रतिशत कार्य पूरा, मूल्यांकन के लिए दो दिन बचे हैं शेष

Meerut. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कॉपियां जांचने के लिए परीक्षकों के पास अब दो दिन बचे हैं. परीक्षकों को 25 मार्च तक कॉपियां जांचने का कार्य पूरा करना है. हालांकि डीआईओएस गिरजेश चौधरी ने बताया सभी केंद्रों पर 80 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है.

परीक्षकों की कमी

केंद्रों पर अभी भी विज्ञान के परीक्षकों की कमी बनी हुई है, जिसकी वजह से विज्ञान की कॉपियों का मूल्यांकन प्रभावित हो रहा है. डीआईओएस विभाग की ओर से 108 परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित रहने के लिए नोटिस भी दिया जा चुका है. हालांकि विभाग की ओर से कुछ ही परीक्षकों की व्यवस्था की जा सकी है.

यह है स्थिति

केके इंटर कॉलेज

कुल कॉपियां- 93548

जांची गई कॉपियां - 81682

जीआईसी

कुल कॉपियां- 96423

जांची गई कॉपियां- 82100

राम सहाय इंटर कॉलेज

कुल कॉपियां- 176212

जांची गई कॉपियां- 154517

एसडी सदर इंटर कॉलेज

कुल कापियां- 178405

जांची गई कॉपियां- 151266

Posted By: Lekhchand Singh