इस साल इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का दसवां सीजन 5 अप्रैल से आयोजित होगा। इसके लिए 20 फरवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस बार भी हमेशा की तरह खिलाड़ियों की नीलमी में ऊंची से ऊंची बोली लगाई जाएगी। जिनमें 8 टीमें करीब 143.33 करोड़ रुपये खर्च करेंगी। ऐसे में अब आप भी आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी उनकी संख्‍या और खर्च से जुड़ी हर बात जानना चाह रहे होंगे। आइए यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


गुजरात लायंस: गुजरात लायंस का 51.65 करोड़ रुपये का बजट है। जिसमें इस बार उसे 14.35 करोड़ रुपये खर्च करने को बचे हैं। गुजरात लायंस के पास इस साल टोटल 16 खिलाड़ी होंगे। जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे। डेली डेयरडेविल्स:इसका कुल बजट 42.9 करोड़ रुपये का है। अब उसे बस 23.1 करोड़ रुपये खर्च करने को बचे हैं। इस टीम में कुल 17 खिलाड़ी होंगे। जिनमें 5 खिलाड़ी विदेशी भी होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स: कोलकाता नाइट राइडर्स का 46.25 करोड़ रुपये का बजट है। जिसमें उसके पास अभी 19.75 करोड़ रुपये खर्च करने बाकी हैं। उसके पास 14 खिलाड़ियों में 4 खिलाड़ी विदेशी होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
इस टीम का कुल 53.175 करोड़ रुपये का बजट है। जिसमें अब 12.825 रुपये खर्च करने शेष है। इसके पास कुल खिलाड़ियों की संख्या 20 है। जिसमें 8 खिलाड़ी विदेशी होंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra